Haryana Police recruitment

Haryana Police भर्ती मापदंडों में तीसरी बार संशोधन, गृह मंत्री की आपत्ति के बाद भी मंजूरी, अब परीक्षा में हरियाणा से संबंधित होंगे 20 प्रतिशत सवाल

पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

सरकार ने हरियाणा पुलिस भर्ती के मापदंडों में तीसरी बार संशोधन किया है। गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की आपत्ति के बाद गृह विभाग ने इन संशोधनों पर मंजूरी दी है। अब भर्ती परीक्षा में हरियाणा से संबंधित 20 प्रतिशत सवाल होंगे और सामाजिक आर्थिक मानदंड के तहत योग्य अभ्यर्थियों को 2.4 अंक मिलेंगे।

बता दें कि फरवरी में होने वाली कैबिनेट मीटिंग में सरकार इन संशोधनों को मंजूर करेगी। गृह मंत्री विज ने कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टरों की भर्ती परीक्षा पैटर्न पर सवाल उठाए थे। उन्होंने इसमें हरियाणा से संबंधित प्रश्नों की मांग की थी, ताकि प्रदेश के युवाओं को भी फायदा मिल सके। फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट पहले होगा। भर्ती के लिए गृह विभाग ने तैयार प्रस्ताव किया है, जिसे मंजूर किया गया है। अब 94.5 नंबर के रिटेन एग्जाम में 20 प्रतिशत सवाल हरियाणा से संबंधित होंगे। इसके साथ ही सामाजिक आर्थिक मानदंड के तहत योग्य अभ्यर्थियों को 2.4 अंक मिलेंगे। ज्ञात रहे कि 6000 पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती होनी है। जिसमें 5000 पुरुष और 1000 महिला कॉन्स्टेबल शामिल हैं। भर्ती के नियमों में संशोधन के कारण भर्ती में देरी हो रही थी। हालांकि अब सरकार की मंजूरी के बाद पुलिस विभाग में भर्ती शुरू की जाएगी।

HSSC Haryana Police SI Recruitment 2021

सरकार ने भर्ती के नियमों में बदलाव किया है। अब सीईटी पास आवेदकों में से 10 गुना फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) के लिए बुलाए जाएंगे। जिसके बाद फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट होगा, जिसके लिए उम्मीदवारों को दौड़ना होगा। यहां तक कि मंत्रिमंडल से संशोधित नियमों में भी खामियां होने के कारण नियमों में बदलाव किया गया है। अब आवेदन करने के बाद सीईटी पास आवेदकों में से 10 गुना फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट के लिए बुलाए जाएंगे। इसके बाद फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट होगा।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 1663