1284753 car6

कार की टक्कर से बाइक सवार सरकारी टीचर की मौत, आरोपी के खिलाफ गैर- इरादतन हत्या का केस दर्ज

पानीपत हरियाणा

हरियाणा के पानीपत जिले के मतलौडा कस्बे में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार सरकारी टीचर को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए टीचर की रोहतक पीजीआई में 4 दिन उपचार के बाद मौत हो गई। मामले की शिकायत मृतक के भाई ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

मतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत में विनोद कुमार ने बताया कि वह गोहाना जिला सोनीपत का रहने वाला है। वह पेशे से पलंबर है। उसका भाई मनोज बाल जाटान गांव के स्कूल में सरकारी टीचर था। 12 अक्टूबर को वह स्कूल में पढ़ाने के लिए अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहा था। विनोद ने बताया कि वह भी मनोज के पीछे-पीछे अपनी स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था। जब मनोज अटावला से अदियाना के बीच में पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचा तो वहा सामने से एक तेज रफ्तार कार आई। जिसने सामने से उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसके भाई को गंभीर चोट लग गई।

गाड़ी समेत आरोपी फरार

हादसे के बाद आरोपी कार HR06AX9347 चालक मौके से गाड़ी समेत फरार हो गया। इसके बाद राहगीरों की मदद से एक प्राइवेट कार को रूकवाया। इसमें मनोज को पानीपत के सरकारी अस्पताल ले आया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक PGI रेफर कर दिया। पीजीआई में उपचार के दौरान 15 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *