1695973750

किसानों का आंदोलन : रेलवे ट्रैक जाम, करीब 90 ट्रेनें प्रभावित, सड़कें भी नजर आ रही ठप्प, हाईवे पर रूट डायवर्ट

अंबाला पंचकुला हरियाणा

पंजाब में मुआवजा, एमएसपी और कर्ज माफी को लेकर किसानों का आंदोलन सरकार को कम जनता को अधिक परेशान करता हुआ नजर आ रहा है। जिसके कारण सरकार को भले ही कोई फर्क न पड़ रहा हो, लेकिन जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि किसान पंजाब भर में रेलवे लाइनों पर बैठे हुए हैं।

रेलवे ट्रैक जाम होने के बाद दिल्ली से अमृतसर, पठानकोट से अमृतसर और पंजाब से चंडीगढ़, जालंधर, लुधियाना से मोगा, फिरोजपुर, फाजिल्का आदि सभी रूट्स पूरी तरह से ठप्प हैं। जिसके कारण करीब 90 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। जिसके चलते यात्री अपने गतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे है।

बता दें कि शुक्रवार को किसानों ने दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे जाम 8 घंटे तक जाम करके रखा। किसान मोहाली के लालड़ू में चंडीगढ़ से अंबाला जाने वाले हाईवे पर बैठे थे। पुलिस के रूट डायवर्ट करने के बाद भी लोग परेशान हुए। कई घंटों तक वे जाम में ही फंसे रहे।

Whatsapp Channel Join

1695979600

23-24 अक्टूबर को मनाया जाएगा किसानी दशहरा

प्रधान सुखविंद्र सिंह सभरा व जनरल सेक्रेटरी राणा रणबीर सिंह ने बताया कि अब मोर्चों की गिनती 17 से 20 हो गई है। शुक्रवार को समराला व फरीदकोट में भी रेल रोको आंदोलन शुरू हुआ। वहीं संगठनों ने ऐलान किया था कि शनिवार को अंबाला में भी रेल रोको आंदोलन शुरू होगा। उन्होंने कहा कि 23-24 अक्टूबर को किसानी दशहरा मनाया जाएगा। इस दौरान पूरे देश में मोदी सरकार व कॉर्पोरेट घरानों के पुतले जलाए जाएंगे।

मुख्य मांगे

– घग्गर नदी के किनारे टिवाना गांव से लेकर नए बनने वाली अंबाला चंडीगढ़ मार्ग तक बांध को पक्का किया जाएगा।

– बाढ़ के कारण प्रभावित हुई जमीन का मुआवजा से कम एक लाख रुपया प्रति एकड़ के हिसाब से और बाढ़ के कारण जमीन में अधिक मिट्टी बहने के कारण फसलों के खराब का मुआवजा 50 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से दिया जाए।

– किसानों ने कहा कि मुआवजा देने की जमीन 5 एकड़ तक की शर्त को हटाकर कुल खराब हुई जमीन का मुआवजा दिया जाए।

– बाढ़ के कारण प्रभावित हुई ट्यूबवेल पानी की पाइप लाइन सरकार द्वारा डाली जाए।

– बाढ़ के कारण प्रभावित हुई बिजली की लाइनों को ठीक करवाया जाए।

– ब्लॉक डेराबस्सी के घग्गर और झरमल नदी और बरसाती नालों में आ रहे फैक्ट्री का गंदा पानी तुरंत बंद किया जाए या फिर साफ करके छोड़ जाए।

– बाढ़ के कारण गांव टिवाना में घग्गर नदी पर बने हुए काजवा टूटने के कारण रास्ता बंद हो गया घग्गर नदी का पक्का पुल बनाया जाए।

– बाढ़ के कारण गिरे मकान मालिकों को मुआवजा दिया जाए।

– बरसात के बाढ़ के कारण टूटी हुई इलाके की सड़कों को तुरंत ठीक किया जाए।

1695973821

अब प्रदर्शन के हालात

मोहाली में नेशनल हाईवे जाम होने के कारण कई गाड़ियां जाम में फंस गई हैं।

मोहाली के लालड़ू में जाम लगा। यहां जाम में फंसी एक एंबुलेंस को किसानों ने रास्ता दे दिया।

मोहाली में हाईवे पर किसानों के बैठने के कारण लगा जाम।

मोहाली में हाईवे पर बैठे किसान। किसानों ने हाईवे पर ट्रैक्टर खड़े किए हैं।

मोहाली में नेशनल हाईवे को जाम करने के लिए किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे हैं।

ट्रेनों का चक्का जाम होने के कारण सैकड़ों यात्री पंजाब के रेलवे स्टेशनों पर फंस गए हैं। शुक्रवार जहां करीब 60 ट्रेनें प्रभावित हुईं। वहीं शुक्रवार 90 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इनमें से 80 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।