New Project 4

Punchkula : IAS जयवीर आर्य एक दिन के रिमांड पर, अंबाला डीएम को भेजा जेल, ट्रांसफर के नाम पर मांगी थी 3 लाख रिश्वत

पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

पंचकूला में 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार हरियाणा के आईएएस अधिकारी एवं हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के एमडी जयवीर आर्य को एंटी क्रप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने कोर्ट में पेश किया। यह मामला महिला डीएम के ट्रांसफर से जुड़ा हुआ है। कोर्ट ने आईएएस अधिकारी जयवीर आर्य को 1 दिन के पुलिस रिमांड और रिश्वतकांड मामले में बिचौलिए के रूप में संलिप्त अंबाला के डीएम मनीष शर्मा को न्यायिक हिरारत में भेज दिया है।

जानकारी अनुसार हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन में एक महिला डीएम की ट्रांसफर के लिए एमडी एवं आईएएस अधिकारी जयवीर आर्य ने 5 लाख रुपए की डिमांड की थी। जिसमें अंबाला के डीएम मनीष शर्मा मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे थे। मामला एसीबी की जानकारी में आया तो आईएएस को पकड़ने के लिए जा बिछाया गया।

पहले डीएम को दबोचा, फिर गिराई जयवीर पर गाज

Whatsapp Channel Join

एसीबी ने पहले अंबाला में डीएम मनीष शर्मा को दबोचा और फिर उसके जरीये पंचकूला में जयवीर आर्य को 3 लाख रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया। एसीबी ने गुरुवार को जयवीर आर्य एवं मनीष शर्मा को कोर्ट में पेश किया। आईएएस अधिकारी का कोर्ट से रिमांड पर मांगा गया। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद उसे एक दिन के रिमांड पर भेजा है। मनीष को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।