पंचकूला में 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार हरियाणा के आईएएस अधिकारी एवं हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के एमडी जयवीर आर्य को एंटी क्रप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने कोर्ट में पेश किया। यह मामला महिला डीएम के ट्रांसफर से जुड़ा हुआ है। कोर्ट ने आईएएस अधिकारी जयवीर आर्य को 1 दिन के पुलिस रिमांड और रिश्वतकांड मामले में बिचौलिए के रूप में संलिप्त अंबाला के डीएम मनीष शर्मा को न्यायिक हिरारत में भेज दिया है।
जानकारी अनुसार हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन में एक महिला डीएम की ट्रांसफर के लिए एमडी एवं आईएएस अधिकारी जयवीर आर्य ने 5 लाख रुपए की डिमांड की थी। जिसमें अंबाला के डीएम मनीष शर्मा मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे थे। मामला एसीबी की जानकारी में आया तो आईएएस को पकड़ने के लिए जा बिछाया गया।
पहले डीएम को दबोचा, फिर गिराई जयवीर पर गाज
एसीबी ने पहले अंबाला में डीएम मनीष शर्मा को दबोचा और फिर उसके जरीये पंचकूला में जयवीर आर्य को 3 लाख रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया। एसीबी ने गुरुवार को जयवीर आर्य एवं मनीष शर्मा को कोर्ट में पेश किया। आईएएस अधिकारी का कोर्ट से रिमांड पर मांगा गया। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद उसे एक दिन के रिमांड पर भेजा है। मनीष को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।