चंडीगढ़ में सेक्टर 37 के बाजार के सामने अंडरग्राउंड गैस की पाइपलाइन लीक हो गई है। इससे इलाके में गैस फैलने से हड़कंप मच गया है। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुला ली गई है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। कंपनी की तरफ से मरम्मत का काम किया जा रहा है।
जिस जगह पर यह गैस पाइपलाइन लीक हुई है, वहां पर केबल की लाइन डालने का काम चल रहा था। ऐसी आशंका जताई गई है कि खुदाई के दौरान ही पाइपलाइन से गैस लीक हुई है। बताया गया है कि जो मजदूर केबल डालने का काम कर रहे थे, गैस लीक होते ही वे मौके से भाग गए। उनका ठेकेदार भी मौके पर नहीं है। गैस पाइपलाइन की कंपनी द्वारा अब इस केबल ऑपरेटर के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी जा रही है।
वाहनों की आवाजाही कर दी गई बंद
पुलिस ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पूरे इलाके को सील कर दिया। उक्त स्थान के आसपास किसी को नहीं आने दिया जा रहा है। जिस तरफ यह गैस पाइपलाइन लीक हो रही है, उस तरफ से वाहनों की आवाजाही भी बंद कर दी गई है। पुलिस ने मौके पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं।
घरों, रेस्टोरेंट और होटल में जाती है सप्लाई
चंडीगढ़ शहर में पाइप नेचुरल गैस और कंप्रेस्ड नेचुरल गैस की पाइपलाइन डाली हुई है। सीएनजी की सप्लाई पेट्रोल पंप पर होती है, जबकि पीएनजी की सप्लाई घरों, रेस्टोरेंट और होटल में की जाती है। इन्हीं पाइप लाइन से गैस लीक हुई है।