download 15

Rewari : दिल्ली में सुपरवाइजर की नौकरी लगाने का झांसा देकर हड़पे साढ़े 4 लाख, नकली जॉइनिंग लेटर थमाया

बड़ी ख़बर रेवाड़ी हरियाणा

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में रहने वाले एक शख्स के साथ साढ़े 4 लाख रुपए की ठगी होने का मामला सामने आया है। जिसमें पीड़ित व्यक्ति को दो लोगों ने न्यू दिल्ली म्यूनिसिपल काउंसिल में बतौर सुपरवाइजर सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। वहीं बकायदा उसे फर्जी जॉइनिंग लेटर भी दिया, लेकिन जब वह नौकरी जॉइन करने गया तो ठगी का पता चला। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के गांव असदपुर निवासी राहुल सैनी और उसके ही गांव के मनतोष के बीच अच्छी जान-पहचान थी। इसी के चलते मनतोष ने राहुल को बताया कि उसका एक साथी भूपेंद्र उसे सरकारी नौकरी लगवा सकता है। जिसकी दिल्ली में कई बड़े अधिकारियों से अच्छी जान-पहचान है। राहुल उसकी बातों में आ गया और उसके साथ भूपेंद्र से मिलने चला गया। आरोपी भूपेंद्र राजस्थान के बहरोड़ स्थित बिलानी का रहने वाला है। आरोपी भूपेंद्र राजस्थान के बहरोड स्थित बिलानी का रहने वाला है। उसने बड़े अधिकारियों के साथ अच्छी जान-पहचान होने की बात कहकर राहुल सैनी को अपने जाल में फंसाया।

सुपरवाइजर लगवाने की ऐवज में मांगे 4 लाख

Whatsapp Channel Join

मनतोष के जरिए भूपेंद्र ने राहुल को भरोसा लिया कि वह उसे दिल्ली न्यू दिल्ली म्यूनिसिपल काउंसिल में बतौर सुपरवाइजर लगवा देगा। इसकी ऐवज में उसे साढ़े 4 लाख रुपए देने होंगे। राहुल दोनों के झांसे में आ गया और उसने 4 लाख रुपए भूपेंद्र के अकाउंट में ट्रांसफर किए और 50 हजार रुपए कैश दे दिए। पैसे देने के बाद काफी दिनों तक कोई हलचल नहीं हुई तो राहुल ने भूपेंद्र से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन भूपेंद्र ने उसका फोन ही रिसीव नहीं किया।

भूपेंद्र ने भेजा फर्जी जॉइनिंग लेटर

राहुल ने अपने गांव के मनतोष के पास फोन किया तो कुछ दिन बाद भूपेंद्र ने उसके पास एक फर्जी जॉइनिंग लेटर भेज दिया। जिसमें उसे मई तक जॉइनिंग करने के लिए लिखा हुआ था। जॉइनिंग लेटर मिलने के बाद राहुल न्यू दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल के दफ्तर में जॉइनिंग के लिए पहुंचा तो अधिकारियों ने बताया कि ये लेटर फर्जी है। इतना सुनते ही राहुल ने भूपेंद्र और मनतोष दोनों से संपर्क किया। लेकिन दोनों ने उससे बात नहीं की। बाद में उसने मीरपुर चौकी में दोनों के खिलाफ शिकायत दी। आरोपी ने एनडीएमसी का फर्जी जॉइनिंग लेटर भी राहुल सैनी को सौंपा था। जिसे राहुल दफ्तर में लेकर पहुंचा तो पहली नजर में ही अधिकारियों ने ठगी का खुलासा कर दिया।

तीनों ही चेक बैंक में लगाने पर हो गए बाउंस

राहुल ने बताया कि मीरपुर चौकी पुलिस की तरफ से आरोपी मनतोष और भूपेंद्र दोनों को बुलाया गया। पुलिस के सामने भूपेंद्र ने समझौता करते हुए 40 हजार रुपए उसके खाते में ट्रांसफर किए और बाकी बचे 4 लाख 10 हजार रुपए के 3 चेक किए, लेकिन ये तीनों ही चेक बैंक में लगाने पर बाउंस हो गए। इसके बाद से ही दोनों उसके फोन नहीं उठा रहे। राहुल ने इसकी शिकायत एसपी दीपक सहारण को दी। एसपी के आदेश पर धारूहेड़ा थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।