Screenshot 972

Rewari : कंपनी ने 100 से ज्यादा कर्मचारी निकाले बाहर, विरोध के लिए पहले ही बाउंसर किए तैनात

रेवाड़ी हरियाणा

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक कंपनी ने दीपावली के त्योहार से पहले अपने 100 से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर निकालने का मामला सामने आया है। जिसमें कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी ने बगैर कोई नोटिस के उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है। बुधवार सुबह जब वह ड्यूटी पर पहुंचे तो उन्हें कंपनी के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया। जिसके विरोध में कर्मचारियों ने कंपनी के बाहर ही धरना देते हुए नारेबाजी भी की।

वहीं किसी तरह का हंगामा न बढ़े, इसलिए कंपनी में पुलिसबल भी तैनात किया गया है। कर्मचारियों का आरोप है कि मैनेजमेंट की तरफ से देर रात ही कंपनी में बाउंसर बुलाकर उन्हें तैनात किया गया था। एक दिन पहले ही 2 बसों में भरकर बाहर से कर्मचारी बुलाकर उन्हें ड्यूटी जॉइन कराई गई। हालांकि कर्मचारियों और मैनेजमेंट के बीच इस पूरे विवाद को लेकर बातचीत चल रही है। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि कंपनी मैनेजमेंट ने उन्हें बगैर नोटिस देकर नौकरी से निकाल दिया। सुबह जब ड्यूटी पर जाने के लिए कंपनी पहुंचे तो उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया।

रात में ही लोगों को बसों में भरकम कंपनी में लाया गया
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जड़थल गांव में स्थित यूनिप्रोडक्ट कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि मंगलवार को रोजाना की तरह कंपनी में तमाम कर्मचारी ड्यूटी पर गए थे। कंपनी में रात के समय चलने वाली बी और सी शिफ्ट के कर्मचारियों की छुट्‌टी कर दी गई। जबकि कुछ कर्मचारियों को रोके रखा गया। जिन कर्मचारियों की छुट्‌टी की गई, उन्हें गेट पास थमाकर बाहर भेज दिया। आरोप है कि रात में ही दो बसों में भरकर लोगों को कंपनी में लाया गया, जिनके साथ बाउंसर भी बुलाए गए थे।

Whatsapp Channel Join

कंपनी ने बगैर नोटिस के निकाला बाहर

देर रात तक कर्मचारियों को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन बुधवार सुबह ए शिफ्ट में ड्यूटी करने वाले कर्मचारी जब बस का इंतजार करने लगे तो किसी भी पॉइंट पर उन्हें लेने के लिए बस नहीं आई। बाद में ये सभी कर्मचारी अपने स्तर पर वाहनों का इंतजाम कर कंपनी में पहुंचे तो पता चला कि उन्हें कंपनी की तरफ से निकाल दिया गया है। कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी ने बगैर किसी नोटिस के उन्हें निकाल दिया।

दोनों पक्षों में विवाद जारी
जिसके विरोध में बड़ी संख्या में कर्मचारी कंपनी के गेट पर जुट गए और कंपनी प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना के बाद मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया। पुलिस व श्रम विभाग के अधिकारियों के जरिए कर्मचारियों की मैनेजमेंट से बात कराई गई। दोनों पक्षों के बीच इस पूरे विवाद को लेकर बातचीत जारी है।