रेवाड़ी शहर में शनिवार को पुलिस ने वार्ड नंबर-11 के पार्षद दलीप माटा के घर पर छापेमारी का मामला सामने आया है। जिसमें पार्षद पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज है और वह 11 माह से फरार चल रहे हैं। करीब डेढ़ घंटा घर में जांच करने के बाद पुलिस वापस लौट गई।
बता दें कि शहर के टीपी स्कीम निवासी राकेश कुमार ने नवंबर 2022 में सिटी पुलिस में 9 लोगों पर धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें वार्ड नंबर-11 से पार्षद दलीप माटा भी नामजद है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पार्षद ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका भी लगाई, जिसे कोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया। जिसके बाद से ही पार्षद दलीप माटा फरार है। उन पर एक दुकान से जुड़े फर्जी दस्तावेजों को आइडेंटिफाई करने के अलावा आरोपियों के पक्ष में हलफनामा देने का आरोप है।
दुकान हड़पने का मामला
दरअसल नई सब्जी मंडी की एक दुकान शिकायतकर्ता राकेश कुमार के पिता किशनलाल के नाम पर थी। किशनलाल की मौत के बाद राकेश और उसकी बहनों के फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर प्लानिंग के तहत दुकान हड़प की गई। राकेश कुमार ने सिटी पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया।
पार्षद को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस
मामले में सिटी पुलिस की एक टीम पार्षद दलीप माटा को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पर पहुंची। पुलिस को जानकारी मिली थी कि पार्षद घर में ही है, लेकिन डेढ़ घंटे की जांच के बाद पुलिस टीम वापस लौट गई। जांच अधिकारी ने बाहर आकर सिर्फ इतना ही कहा कि नो कमेंट्स।