हरियाणा के रेवाड़ी जिले में चोरों ने एक फार्म हाउस और इलेक्ट्रिक शोरूम का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी कर दी। चोर शोरूम से साढ़े 3 लाख रुपए की वायर और फार्म हाउस से सामान और 10 हजार रुपए कैश चोरी कर ले गए। खोल व मॉडल टाउन थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, शहर निवासी सुमित यादव ने गढ़ी बोलनी रोड पर एक समारोह स्थल के सामने संतोष इलेक्ट्रिक के नाम से शोरूम खोला हुआ है। सुमित ने बताया कि बीती रात वह शोरूम को बंद कर घर चले गए थे। सुबह दुकान पर आए तो अंदर रखा सामान-इधर-उधर पड़ा मिला। शक होने पर छत पर गए तो लोहे का दरवाजा टूटा मिला।
दुकान में सामान चेक किया तो कॉपर के अलावा करीब साढ़े 3 लाख रुपए की वायर चोरी मिली। सुमित ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद सुमित की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है। सुमित ने बताया कि उनकी दुकान के साथ एक दुकान का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी निर्माणाधीन दुकान के रास्ते चोर उनकी दुकान की छत तक पहुंचे। चोरों ने गांव लिसान के लीला फार्म हाउस में बने मकान के अंदर 10 हजार रुपए कैश के अलावा काफी सारा सामान चोरी कर लिया।
फार्म हाउस में भी लाखों रुपए की चोरी
वहीं दिल्ली के रोहिणी स्थित सेक्टर-6 निवासी बलराज सिंह ने रेवाड़ी के गांव लिसान में लीला के नाम से फार्म हाउस बनाया हुआ है। इस फार्म हाउस के अंदर ही मकान बना हुआ है। फार्म हाउस पर उसने माली के तौर पर राजेंद्र को रखा हुआ है। सुबह से शाम तक राजेंद्र ही यहां रहता है।
बीती रात चोरों ने मकान का लॉक तोड़ दिया। चोर अंदर रखे 10 हजार रुपए कैश के अलावा एसी, एलईडी, स्पीकर, पानी का RO व गर्म कपड़े चोरी कर ले गए। सूचना के बाद बलराज सिंह खुद दिल्ली से रेवाड़ी पहुंचे और खोल थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बलराज की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है।