हरियाणा के रेवाड़ी जिले में हुए एक घटनाक्रम में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रामपुरा थाना के सब इंस्पेक्टर लालचंद को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इस केस में आरोपी ने गवाह को अपनी साली के बेटे के माध्यम से धमकी देते हुए रिश्वत की मांग की थी। आरोपी ने गवाह को 25 बार कॉल किया, लेकिन जवाब नहीं मिला।
आखिरकार जब जवाब मिला तो धमकी भरे शब्दों में कहा गया कि ‘जब मेरे दांव में आएगा तब बताएंगे। इसके बाद गवाह ने पुलिस को शिकायत की और एसीबी ने इस मामले में कार्रवाई की है। जिसमें बताया गया कि रामपुरा थाना के सब इंस्पेक्टर लालचंद को सितंबर महीने में एसीबी ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। इसके बाद हुई घटना में, आरोपी ने गवाह को उसके बेटे के माध्यम से धमकी दी, जिसमें उसे जान से मारने की धमकी दी गई। जिसके बाद एसीबी ने आरोपी और उसके बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया है।
घटना की शिकायत करते हुए पुलिस की तरफ से करवाया केस दर्ज
पुलिस के अनुसार आरोपी ने गवाह को अनजान नंबर से 25 बार कॉल किया। जिसमें धमकी भरे शब्दों में कहा गया कि आएगा तो आंट में और उसने जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद गवाह ने इस घटना की शिकायत करते हुए पुलिस की तरफ से केस दर्ज करवाया। एसीबी ने आरोपी सब इंस्पेक्टर लालचंद के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। इस केस में गवाह का कहना है कि आरोपी के बेटे के पिता ने उससे 50 हजार रुपए की डिमांड की थी, जिसमें वह उसके बेटे के खिलाफ बड़ी धारा नहीं लगाएगा और न ही मारपीट करेगा। इसके बदले में उसे रिश्वत देनी होगी।
आरोपी एसआई को 8 नवंबर को मिली थी जमानत
आरोपी को जमानत मिलने के बाद उसने गवाह को धमकियां देना शुरू कर दी थी। मामले में आरोपी एसआई को 8 नवंबर को जमानत मिली थी, और गवाह को उसकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 195ए और 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है। गवाह का कहना है कि उसे पहले भी आरोपी की धमकियां मिलती रहीं और इस घटना के बाद भी उसे धमकियां मिलीं।