whatsapp image 2023 11 09 at 134226 1699526995

Rewari में केंद्रीय मंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों की ली बैठक

रेवाड़ी हरियाणा

हरियाणा रेवाड़ी में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। जिसमें राव इंद्रजीत सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों को जिले में चल रहे विकास कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्य तय समय सीमा में पूरा न कराने पर संबंधित विभागाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

रेस्ट हाउस में केंद्रीय मंत्री ने भालखी-माजरा एम्स सहित एलसी-61 भाड़ावास फाटक, नारनौल रोड़ से झज्जर बाइपास रोड, बड़ा तालाब व सोलहराही तालाब, एलसी-3 व 59 आरओबी, रेवाड़ी बाइपास सहित अन्य विकास कार्यों की प्रगति बारे अधिकारियों से समीक्षा की। बैठक में एक-एक करके विकास कार्यों की स्टेटस रिपोर्ट तलब करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों को लेकर कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

विभिन्न विकास कार्यों का उदघाटन एवं शिलान्यास किया
बैठक से पहले केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन योजना एवं कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री ने जिला परिषद की ओर से रेवाड़ी के डेढ़ दर्जन गांवों के 253 लाख रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि जिले में कई कार्य लंबित हैं और कई नए विकास कार्य शुरू किए जाने हैं। संबंधित अधिकारी आपसी तालमेल से कार्य करें और विकास कार्यों को पूरा करवाएं।

Whatsapp Channel Join

गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के दिए निर्देश

उन्होंने जिले में सड़क तंत्र, तालाब सौंदर्यीकरण सहित अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराने के साथ-साथ विभिन्न विकास योजनाओं और निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग और गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग सोलहराही तालाब और हनुमान मंदिर स्थित बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य में तेजी लाते हुए कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाएं।

बस स्टैंड की प्रगति रिपोर्ट तलब करते हुए की समीक्षा
राव इंद्रजीत सिंह ने अधिकारियों से रेवाड़ी व धारूहेड़ा में बनने वाले बस स्टैंड की प्रगति रिपोर्ट तलब करते हुए समीक्षा की और कहा कि रेवाड़ी शहर व धारूहेड़ा बस स्टैंड के निर्माण का कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाएं, ताकि यात्रियों को परेशान न होना पड़े। उन्होंने बैठक में रेवाड़ी-नारनौल रोड पर पाली रेलवे फाटक पर बनाए गए ओवरब्रिज बारे संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ओवरब्रिज निर्माण में जो-जो खामियां हैं उन्हें तुरंत ठीक करवाएं, ताकि वाहन चालकों को परेशान न होना पड़े।

अवैध कटों को बंद करवाने के दिए निर्देश

नेशनल हाईवे से संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने एनएचएआई के अधिकारियों को सर्विस रोड की मरम्मत कराने, साइन बोर्ड लगवाने सहित अवैध कटों को बंद करवाने के निर्देश दिए। नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहर में सफाई व्यवस्था का पूर्ण रूप से ध्यान रखें। कूड़ा-कचरा सड़कों पर न फैलाएं बल्कि उसका सही ढंग से निस्तारण कराया सुनिश्चित करें।

सोलहराही तालाब के नक्शे का किया अवलोकन
बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री ने मौके पर पहुंचकर सेक्टर 1 स्थित सोहलराही तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण करते हुए लोक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कार्य को गति प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस अवसर पर सोलहराही तालाब के नक्शे का अवलोकन भी किया। उन्होंने कहा कि सोलहराही तालाब के आस-पास भी अतिक्रमण किया हुआ है उसे हटवाया जाए। उन्होंने कहा कि सोलहराही तालाब रेवाड़ी का प्रसिद्ध तालाब है और इसका संरक्षण अति आवश्यक है। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्माण प्रक्रिया पूरी होने के बाद तालाब में जल्द से जल्द पानी भरवाने के निर्देश दिए। बैठक में डीसी राहुल हुड्‌डा के अलावा तमाम अधिकारी मौजूद रहे।