Haryana के चरखी दादरी जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बाढड़ा के समीप हरियाणा रोडवेज की एक सवारियों से भरी बस स्कूटी सवार महिला को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। बस में उस समय लगभग 55 यात्री सवार थे।
बस में मची अफरातफरी, कुछ यात्रियों को मामूली चोटें
हादसे के तुरंत बाद बस में अफरातफरी मच गई और यात्री घबरा कर इधर-उधर भागने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस के अगले हिस्से में बैठे कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आईं, जिनका उपचार पास के निजी अस्पताल में कराया गया।
ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
बस चालक प्रमोद ने बताया कि बाढड़ा बस स्टैंड से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले, CSD कैंटीन के पास एक स्कूटी सवार महिला अचानक बस के सामने आ गई। महिला कार को ओवरटेक कर रही थी। उसे बचाने के चक्कर में उन्होंने स्टीयरिंग मोड़ा और ब्रेक लगाया, जिससे बस की रफ्तार काफी कम हो गई। हालांकि, बस सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई।
सभी यात्री सुरक्षित, बस को पहुंचा नुकसान
हरियाणा रोडवेज चरखी दादरी डिपो के कार्य निरीक्षक परमजीत सांगवान ने बताया कि बस में सवार सभी यात्री, ड्राइवर और कंडक्टर सुरक्षित हैं। बस को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। मैकेनिक को मौके पर भेज दिया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जाएगी।
क्या हुआ हादसे के बाद?
हादसे के बाद कुछ यात्री बस से उतर कर अन्य वाहनों से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए, जबकि कुछ पैदल ही बाढड़ा कस्बे की ओर चले गए। स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।