हरियाणा के जींद जिले के नरवाना में हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर एक स्कूटी चालक को बचाने के चक्कर में हरियाणा रोडवेज की बस पलट गई। हादसे में करीब आधा दर्जन यात्रियों को चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए नरवाना के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जींद जिले के नरवाना में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 11:45 बजे हरियाणा रोडवेज की एक बस हिसार से चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी। नरवाना के हत्थों चौक के पास एक स्कूटी चालक को बचाने के चक्कर में बस सड़क किनारे गड्ढे में जा पलटी। बस में सवार करीब आधा दर्जन से ज्यादा यात्रियों को चोटें आई हैं। गनीमत यह रही कि बस में सवारियों की संख्या कम थी। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
बस के शीशे तोड़कर निकाला गया यात्रियों को बाहर
बता दें कि बस में सवार लगभग आधा दर्जन यात्रियों को चोटें आई हैं। जिन्होंने बस के पलटने पर चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया था। उस समय आसपास के लोगों ने बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। साथ ही एम्बुलेंस और निजी वाहनों की मदद से यात्रियों को नरवाना के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया।
यात्रियों का अस्पताल में चल रहा इलाज, डायल 112 पर दी सूचना
गनीमत यह रही कि बस के अंदर सवारियां कम थी और लगभग आधा दर्जन सवारियों को चोट आई है। जिन्हें तुरंत प्रभाव से नरवाना के अस्पताल में लाया गया जहां उनका इलाज अभी चल रहा है। जिसके बाद तुरंत ही मामले की सूचना डायल 112 को दी गई। 112 नंबर की गाड़ी मौके पर पहुंची और यात्रियों का इलाज करवाया जा रहा है।