पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ कहे जाने वाले रोहतक में रविवार को आम आदमी पार्टी शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है। यहां पर आप द्वारा 11 हजार वार्ड अध्यक्ष व ग्राम सचिव को शपथ दिलाई जाएगी। जिसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व पंजाब सीएम भगवंत मान पहुंचेंगे।
कार्यक्रम को लेकर आप द्वारा पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही है। वहीं इससे पहले रोहतक में भाजपा भी अपने नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी का पदग्रहण समारोह के जरिए शक्ति प्रदर्शन कर चुकी है। सभी पार्टियां रोहतक में अपनी राजनीतिक पकड़ बनाने का प्रयास कर रही है।
रणनीति के तहत संगठनात्मक की दिलाई जाएगी शपथ
आप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा हरियाणा में पहली बार इतना बड़ा संगठनात्मक कार्यक्रम करने जा रही है। रोहतक में 11 हजार पदाधिकारी शपथ लेंगे। 2024 में आम आदमी पार्टी सरकार बनाने की रणनीति के तहत यह संगठनात्मक शपथ दिलाई जाएगी।
कांग्रेस-भाजपा एसवाईएल को मुद्दा बनाए रखना चाहती थी
एसवाईएल मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने इस मामले को नहीं सुलझाया। कांग्रेस व भाजपा इसे राष्ट्रीय मुद्दा बनाकर रखना चाहती है। हरियाणा के लोग समझ चुके है, भाजपा व कांग्रेस इस तरह के मुद्दों को हल नहीं कर सकते, इसलिए जनता आम आदमी पार्टी को चुनने जा रही है, जो दूसरी पार्टियां समस्याएं नहीं हल कर पाई, वे समस्याएं आप ने हल कर दी।