हरियाणा के रोहतक में जींद रोड स्थित पीर वाली गली में आपसी विवाद में जमकर ईंटे बरसाने का मामला सामने आया है। बताया रहा है कि विवाद पैसों के लेन देन का था। जिससे पहले गाली-गलौज हुई और फिर दोनों पक्षों ने ईंटें फेंकनी शुरू कर दी। वहीं बीच-बचाव करने आए एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई, जिसको इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी अनुसार रोहतक के जींद रोड स्थित पीर वाली गली निवासी चमन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 3 नवंबर की रात करीब साढ़े 10 बजे गली में खड़ा था। इसी दौरान उसका भाई अमन साहिल को कहने लगा कि तुम दुकानदार के पैसे दे दो। जिस पर साहिल ने कहा कि तुम्हें क्या है। वहीं साहिल उसके भाई अमन के साथ गाली गलौज करने लगा और अपने भाइयों को बुला लिया। आरोप है कि दोनों भाइयों ने अमन व चमन के साथ मारपीट आरंभ कर दी।
गंभीर हालत देखकर किया रोहतक पीजीआई रेफर
झगड़े का पता लगने के बाद उनके पिता कादिर अहमद छुड़वाने के लिए आए। इसी दौरान साहिल व उसके भाई ने ईंट बरसानी आरंभ कर दी। जिसमें वे घायल हो गए। उन्होंने जान से मारने की नीयत से ईंटे बरसाई। सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई में रेफर कर दिया। वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है।