New Project 1 2

Rohtak : वैष्णों देवी दर्शन के लिए गया परिवार, पीछे से चोरों ने घर में किया हाथ साफ

रोहतक हरियाणा

रोहतक के तिलक नगर स्थित एक मकान को चोरों ने निशाना बनाया। वारदात उस समय हुई जब परिवार वैष्णो देवी गया था। पीछे से बंद मकान में चोर घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से सरपंची के सम्मान में मिली नोटों की माला, कैश व गहने चोरी करके फरार हो गए। जब परिवार वैष्णो देवी से वापस लौटा तो उसे इस चोरी का पता लगा और उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी।

जानकारी अनुसार गांव लाढ़ोत निवासी मंदीप कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रोहतक शहर की तिलक नगर की गली नंबर 12 में किराए के मकान में रहता है। वह एमडीयू में क्लर्क के पद पर नौकरी करता है। 14 अक्टूबर की शाम को करीब 6 बजे वह अपने परिवार सहित वैष्णो देवी के लिए चले गए थे। मकान में ताले लगाए थे, 17 अक्टूबर की शाम को करीब 5 बजे वे वैष्णो देवी से वापस आए। इस दौरान मेन गेट का ताला खोलकर घर में गए तो एक कमरा खुला हुआ था। जिस कमरे पर ताला लगाकर गए थे।

तुरंत डायल 112 पर दी सूचना
उन्होंने बताया कि अंदर गए तो कमरे का सामान बिखरा हुआ था। जिसे देखकर स्पष्ट हुआ कि उनके घर में चोरी हुई है। जिसकी सूचना डायल 112 पर दे दी। जब सामान चेक किया तो पता चला कि उनके घर से 2 लाख 50 हजार कैश, एक 51 हजार रुपए के नोटों की माला, एक 31 हजार रुपए की माला, एक 21 हजार की माला, एक 11000 की माला, 10 माला 5100 रुपए की, 15 माला 1100 रुपए की, 2100 रुपए की 20 मालाएं चोरी की गई थी। उसने बताया कि उसका भाई संदीप गांव लाढ़ोत का सरपंच बना था। उस समय उसके भाई का लोगों ने नोटों की माला पहनाकर स्वागत किया था, वे सभी माला रखी थी।

Whatsapp Channel Join

गहने भी हुए चोरी
उन्होंने कहा कि इसके अलावा गहने भी चोरी हुए हैं। जिनमें एक सोने का मंगलसूत्र, तीन अंगूठी सोने की, नाक की 4 जोड़ी, सोने की लोंग, एक जोड़ी सोने की बाली, चांदी की 4 जोड़ी पाजेब, 4 जोड़ी चांदी कि चुटकी, 5 चांदी की अंगूठी आदि शामिल थे। इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। वहीं फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया। उन्होंने घटनास्थल से फिंगर प्रिंट लिए। वहीं शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी।