रोहतक में बदमाशों के हौसले बुलंद होते हुए दिखाइ दे रहे है। मंगलवार-बुधवार रात बदमाशों ने आजादगढ़ में हवाई फायरिंग करके दहशत फैलाने का प्रयास किया। रात के समय काले शीशे की कार में सवार होकर आए बदमाशों ने जहां भी लोग दिखाई दिए, वहां-वहां हवाई फायरिंग की। जिसके बाद वे फरार हो गए।
आजादगढ़ निवासी लोकेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 26 सितंबर की रात को वह करीब 11 बजे अपने घर के बाहर गेट पर खड़ा था। इसी दौरान एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार वहां पर आई। जिस पर काले रंग के शीशे लगे हुए थे। उस कार में सवार बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर किए।
हाथ बाहर निकालकर की हवाई फायरिंग
उन्होंने बताया कि कंडक्टर सीट पर बैठे युवक ने कार से अपना हाथ बाहर निकाला और हवाई फायरिंग शुरू कर दी। जहां भी गली में कोई व्यक्ति दिखा वहां दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की। जिसके कारण आसपास के लोगों में डर का माहौल भी पैदा हो गया। वहीं फायरिंग करते हुए आरोपी वहां से फरार हो गए। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।