रोहतक में उधार के पैसे लेने के बहाने लड़की ने दुकानदार को घर बुलाकर बैड पर गिरा जबरन उसके कपड़े उतारकर उसे नंगा करने का मामला सामने आया है। जिसमें एक युवती के साथ उसकी अश्लील वीडियो बनाई। जिसके बाद उसे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर रुपए मांगे गए। वहीं जब दुकानदार ने पैसे देने में असमर्थता जाहिर की, तो आरोपियों ने उसके पर्स से पैसे छीन लिए। वहीं बाद में उसे जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर भगा दिया।
जानकारी अनुसार पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसकी दुकान है, उसकी दुकान पर पिछले 6 महीने से 2 लड़की व एक लड़का सामान लेने के लिए आती थी। उन्होंने खुद को एक होटल का कर्मचारी बताया। जिनमें से एक लड़की को नाम से जानता है, वे उधार में भी सामान ले जाते थे। 8 अक्टूबर को उक्त लड़की 1,320 रुपए का सामान उधार ले गई। उन्होंने 3 नवंबर को फिर से ऑर्डर किया। मगर डिलीवरी दूर मंगवाने के कारण उसने मना कर दिया। 4 नवंबर को उसे बकाया राशि का भुगतान करवाने के लिए बुलाया। उनके कहे अनुसार पीड़ित दुकानदार चमारिया रोड पर पहुंच गया। जब वह मकान में गया तो वहां आरोपी युवती के अलावा एक महिला भी थी। जब उसने उधार मांगा तो उन्होंने कुछ देर रुकने के लिए कहा।
कमरा बंद करके की मारपीट
इसी दौरान वहां 3 व्यक्ति आए। उन्होंने धक्का देकर दुकानदार को बेड पर गिराया और कमरा बंद करके मारपीट की। फिर जबरन कपड़े उतारकर दुकानदार को नंगा कर दिया। उन लोगों के कहने पर उस लड़की ने भी अपने कपड़े उतार दिए। फिर उन दोनों की अश्लील वीडियो बनाई गई। इसके बाद भी दुकानदार को काफी समय तक बंधक बनाकर रखा गया।
पर्स से निकाले साढ़े 5 हजार रूपये
दुकानदार ने कहा कि इसके बाद आरोपियों ने उसे रेप के झूठे केस में फंसाने की बात कहकर साढ़े 7 लाख रुपए मांगे। जब दुकानदार ने कहा कि मेरे पास इतने रुपए नहीं हैं तो उन्होंने पर्स से साढ़े 5 हजार रुपए निकाल लिए। जिसके बाद फोन पे से भी उसके अकाउंट से 10 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए। वहीं जब दुकानदार से और रुपए न मिले तो आरोपियों ने उसे छोड़ दिया। वापसी के वक्त उसे धमकी दी गई कि वह किसी को इसके बारे में न बताए वर्ना उसे जान से मार देंगे। उनके बदमाशों से लिंक हैं। उसकी वीडियो भी वायरल कर देंगे।

