download 65

Deepender Hooda ने JJP-BJP गठबंधन पर साधा निशाना, बोलें जजपा का एक भी विधायक दोबारा नहीं जाएगा विधानसभा

बड़ी ख़बर राजनीति रोहतक हरियाणा

रोहतक स्थित अपने निवास स्थान पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जजपा-भाजपा गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। दीपेंद्र ने कहा कि जेजेपी हरियाणा में मृत अप्राय बन गई है। उन्होंने दावा किया कि जेजेपी का एक भी विधायक दोबारा हरियाणा की विधानसभा में नहीं जाएगा। इन्होंने हरियाणा की जनता के साथ विश्वासघात किया है। जन भावना यही है कि जेजेपी का एक भी विधायक न आए। जेजेपी और बीजेपी का गठबंधन ठगबंधन है। इनके 7-8 महीने बचे हैं, इन महीनों में जनता की भलाई का काम करें।

दीपेंद्र हुड्‌डा ने धान के खरीद और एक्सपोर्ट पर बीजेपी सरकार पर अडाणी को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने एक्सपोर्ट रोक को लेकर कहा कि धान की एक्सपोर्ट में बड़े-बड़े समूह आ गए है, जो किसान की कम दाम पर फसल खरीद रहे है। जब किसान की फसल बिक जाएगी, यह एक्सपोर्ट पर रोक हट जाएगी। बड़े समूह जब से एक्सपोर्ट में आए है, हर साल इस तरह हो रहा है। बीजेपी सरकार इन बड़े समूह को फायदा पहुंचा रही है। जो कोयला ऑस्ट्रेलिया से चला उसके दाम इंडिया आते दो गुना हो गए। समुद्र क्या काला जादू है कि दाम दोगुने हो जाए। कोयले के दाम बढ़ने से बिजली भी बहुत महंगी हो गई है। इसकी जांच होनी चाहिए। अडाणी समूह को सरकार फायदा पहुंचा रही है।

हम हिंसा का नहीं शांति का समर्थन करते है
उन्होंने जातीय जनगणना को लेकर कहा कि यह राष्ट्रीय स्तर पर मामला उठाया जा चुका है। उनके हिसाब से जातीय जनगणना होनी चाहिए। जिसकी जितनी संख्या उसको उतना हक मिलना चाहिए। कांग्रेस पर हमास का समर्थन करने के आरोप पर कहा कि हम शांति का समर्थन करते है, हिंसा का समर्थन नहीं। चाहे वह आतंकी संगठनों द्वारा हो या फिर किसी अन्य किसी के द्वारा।

कोई हमारे देश की ओर आंख उठाएगा, हम जवाब देने की हिम्मत रखते है

उन्होंने कहा कि बीजेपी यह बताए जब मोदी फिलिस्तीन गए थे, वहां के राजनायकों के साथ चाय पी कर आए थे। यह भी बताएं कि कैसे मोदी पाकिस्तान बिना बुलाए चले गए थे, हम शांति के समर्थक है। अगर कोई हमारे देश की तरफ आंख उठाकर देखना चाहेगा, उसको जवाब देने की हिम्मत भी रखते है।