02 rtk 05 1698213269

Rohtak : लंदन की महिला से फेसबुक पर दोस्ती कर व्यक्ति से की 65 हजार की ठगी

बड़ी ख़बर रोहतक हरियाणा

रोहतक में व्यक्ति के साथ साइबर ठगी होने का मामला सामने आया है। लंदन में बैठी एक लड़की पहले फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर दोस्त बनी। बाद में खुद को बेटी समान बताकर झांसे में लिया। भारत आने के नाम पर 65 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली। व्यक्ति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है।

डीएलएफ कॉलोनी निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी फेसबुक आईडी पर 28 अगस्त को टीना जैम्स नामक लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। जिसके बाद उसने बातचीत करनी शुरू कर दी। उक्त लड़की पीड़ित खुद को बेटी समान बताकर बात करती रहती। साथ ही उसने कहा कि वह लंदन की रहने वाली है और भारत आ रही है। वह भारत में आकर हरियाणा के गुरुग्राम में रहेगी। साथ ही उसने कहा कि लंदन से कोई सामान मंगवाना हो तो बता देना। 5 सितंबर को उसने अपनी भारत आने की टिकट भी भेजी।

वॉट्सऐप पर भी कॉल आई
टीना जैम्स ने मैसेज करके कहा कि वह भारत पहुंच गई है। यहां 10 लाख डॉलर का डीडी है। जो कस्टम वालों ने अपने पास रख लिया है। उसे छुड़वाने के लिए 65 हजार रुपए की आवश्यकता है। इसके बाद वॉट्सऐप पर भी कॉल आई और सामने वाले ने कस्टम ऑफिसर बनकर बात की।

Whatsapp Channel Join

टीना जैम्स ने अपनी फेसबुक आईडी भी कर दी बंद

झांसे में आने के बाद अपने दोस्त से पैसे लेकर उनके द्वारा दिए गए अकाउंट नंबर में डाल दिए। इसके कुछ समय बाद टीना जैम्स ने अपनी फेसबुक आईडी भी बंद कर दी। साथ ही जिस वॉट्सऐप नंबर से कॉल आई थी वह भी बंद कर दिया।