Screenshot 480

चलती ट्रेन में चढ़ते समय गिरी महिला,  35 सेकेंड बाद जिंदा निकली

रोहतक हरियाणा

हरियाणा में रोहतक रेलवे स्टेशन पर एक महिला ट्रेन में चढ़ते समय नीचे पटरियों पर जा गिरी। महिला अपनी सूझबूझ से प्लेटफार्म और पटरियों के बीच में होने वाले स्पेस के बीच लेट गई। 35 सेकेंड बाद ट्रेन रूकने पर महिला को पुलिस कर्मी और यात्रियों द्वारा बाहर निकाला गया। इस सारी घटना का एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें महिला को यात्री व कॉस्टेबल ट्रेन के नीचे से निकाल रहे हैं। महिला के साथ तीन बच्चे और महिला का पति भी था जो दिल्ली की तरफ जा रही है, हालांकि हादसे के बाद महिला अपने होश हवास खो बैठी।

दरअसल आज सुबह रोहतक रेलवे स्टेशन पर पातालकोट एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची और 9 बजकर 49 मिनट पर ट्रेन चल पड़ी। इसी दौरान तीन बच्चों और पति समेत एक महिला ने चलती ट्रेन में चढ़ने की को​शिश की। ट्रेन में पहले महिला का पति उसके बाद उसके दो बच्चे व कुछ सामान ट्रेन की ​खिड़की पर रख दिया। लेकिन जब महिला ट्रेन में चढ़ने लगी तो उसका बेलेंस बिगड़ने से वह प्लेटफार्म और चलती ट्रेन के बीच से नीचे पटरियों के बीच जा गिरी।

चढ़ने से पहले ट्रेन के अंदर बैग फेंकते वक्त हुआ हादसा

Whatsapp Channel Join

महिला ने चढ़ने से पहले बैग को ​खिड़की से अंदर की तरफ धकेलना चाहा तो उसका बेलेंस बिगड़ने से वह प्लेटफार्म और चलती ट्रेन के बीच से नीचे पटरियों के बीच जा गिरी। जिससे स्टेशन पर मौजूद कांस्टेबल पिंकी व एएसआई भगवन समेत अन्य यात्रियों ने ट्रेन को रोकने के लिए आवाज लगाई। ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने ट्रेन की चेन को खींचा और वह अचानक से रूकी। इस दौरान महिला 35 सेकेंड तक पटरी और प्लेटफार्म के बीच लेटी रही। महिला को किसी तरह की चोट नहीं लगी। ट्रेन रुकते ही कांस्टेबल पिंकी ने महिला को बाहर निकाला और कहीं पर चोट न हो इसकी जांच की।

हादसे के बाद घबराई हुई है महिला

महिला को जैसे ही बाहर निकाला गया तो वह तुरंत ट्रेन के इंजन की तरफ बच्चों का नाम पुकारते हुए तेजी से दौड़ पड़ी। जबकि बच्चे उसके ट्रेन में मौजूद थे। उसी समय महिला का पति ट्रेन से उतरा और उसको संभाला। लेकिन महिला घबराई हुई थी, पुलिस द्वारा कुछ भी पूछने पर वह जवाब नहीं दे पा रही थी। महिला पुलिस ने भी जानकारी लेने की पूरी को​​शिश की, लेकिन महिला और उसके पति ने कुछ नहीं बताया।