रोहतक के गांव बहु अकबरपुर के पास हादसे में मोटरसाइकिल सवार मां-बेटे की मौत होने का मामला सामने आया है, वे सोनीपत के रहने वाले थे। युवक अपनी मां को साथ लेकर दोस्त के घर गांव मोखरा जा रहा था। रास्ते में कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मां-बेटे को रोहतक के निजी अस्पताल में लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। युवक मां बाप का इकलौता बेटा था। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार सोनीपत के गांव धनाना निवासी सेवाराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके ताऊ जितेंद्र का लड़का करीब 34 वर्षीय जीनत प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। उसका भाई जीनत शादीशुदा है और उसको करीब 6 वर्षीय मनप्रीत व छोटा बेटा करीब 2 वर्षीय जीयांश 2 बच्चे हैं। शुक्रवार को जीनत अपनी करीब 53 वर्षीय मां नीलम के साथ रोहतक के गांव मोखरा में जा रहे थे। जीनत और नीलम को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
दोनों मां-बेटे को गंभीर आई चोटें
उन्होंने बताया कि जीनत अपने मोखरा निवासी दोस्त के पास जा रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में बहु अकबरपुर के पास उनकी मोटरसाइकिल को कार ने टक्कर मार दी। जिसके कारण दोनों मां-बेटे को गंभीर चोटें आई। दोनों को इलाज के लिए रोहतक के निजी अस्पताल में लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं इस मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
राजस्थान नंबर की कार लापरवाही से चला रहा था चालक
सेवाराम ने बताया कि उसका भाई जीनत अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। उसके पिता जितेंद्र की पहले ही मौत हो चुकी थी। अब मां-बेटे की मौत हो गई। जिसके कारण दो बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। जब वह अस्पताल पहुंचा तो घायलों को अस्पताल में पहुंचाने वालों ने बताया कि राजस्थान नंबर की कार को उसका चालक लापरवाही से चला रहा था। जिसके कारण यह हादसा हुआ है। इस हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई आरंभ कर दी।