रोहतक के सेक्टर 6 स्थित बाग में एसवाईएल के पानी को लेकर जयहिंद सेना अध्यक्ष नवीन जयहिंद की अध्यक्षता में पंचायत हुई। इस दौरान जयहिंद ने कहा कि हरियाणा के हक में एसवाईएल पानी को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पंजाब और हरियाणा सरकारों की बेरुखी के खिलाफ पंचायत हुई है। पंचायत के माध्यम से कहा कि हरियाणा के लोगों को एसवाईएल पानी कितना जरूरी है। नवीन जयहिंद ने 10 लाख एकड़ हरियाणा की बंजर भूमि पड़ी हुई है। एसवाईएल का पानी अगर आ जाएगा, तो यहां खेती हो सकती है। एसवाईएल नहर के मुद्दे पर होने वाली पंचायत में रागनी गायक बुलाए गए।
जयहिंद ने कहा कि हरियाणा का एसवाईएल के पानी पर हक है। सुप्रीम कोर्ट ने भी हरियाणा के हक में फैसला दे दिया है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट 20 साल से एसवाईएल के पानी को बंटवारे को लागू करवा पाई है। पंजाब के लोग एसवाईएल का पानी देना चाहते है। यह दोगले नेता नहीं चाहते कि हरियाणा को एसवाईएल का पानी मिले। यह नेता पंजाब में कुछ बोलते है जबकि हरियाणा में कुछ बोलते है। हरियाणा में 90 विधायक व 15 सांसद हैं। एक भी एसवाईएल पानी के लिए नहीं बोल रहे है। अगर एसवाईएल का पानी हरियाणा को मिल गया, तो उनका राजनीति मुद्दा खत्म हो जाएगा।
हाईकोर्ट के आदेश पर मेरा घर तुड़वा दिया, एसवाईएल लागू करवाए
जयहिंद ने कहा कि हरियाणा के सीएम ने हाई कोर्ट के आदेश पर वे जहां सेक्टर 6 स्थित बाग में बने घर में रहते थे, उसे तुड़वा दिया। सीएम खट्टर में इतनी हिम्मत है, तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करवाए। उन्होंने कहा कि वे एसवाईएल को लेकर लड़ाई लडेंगे। अब 1 नवंबर से जन अभियान शुरू किया जाएगा। वहीं 5 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के लिए देसी घी और सोटा दे कर आएंगे। सुप्रीम कोर्ट भी फैसले को लागू करवाने में कमजोर महसूस कर रहा है, तो देसी घी खाकर मजबूत हो जाए तो सोटा इन पर चलाए। अब पंजाब में झाड़ू वालों की सरकार है, इससे पहले पंजे वालों की सरकार रही, कोई कुछ नहीं बोल रहा है।