download 19

Sirsa में चाकू की नोक पर दवा सप्लायर से की 24 हजार की लूट, मोबाइल भी छीना

सिरसा हरियाणा

सिरसा के बड़ागुढ़ा थाना क्षेत्र के गांव भंगू में चाकू की नोक पर दवा सप्लायर से लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें त्योहारी सीजन के दौरान पुलिस की हाई अलर्ट, नाकाबंदी व गश्त को देखते हुए तीन युवकों ने प्रवीन कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी प्रीतनगर सिरसा से लूटपाट की।

पुलिस को दी शिकायत में प्रवीण कुमार ने बताया कि वह मेडिकल स्टोर चलाता है, उनका थोक का कारोबार है। वह गांव-गांव जाकर मेडिकल स्टोरों पर दवाइयां बेचता है। रविवार को सायं लगभग 3 बजे वह अपनी कार पर सवार होकर साहुवाला-प्रथम से बप्पां वाया भंगु जा रहा था। जब वह भंगू स्थित रेलवे फाटक के पास पहुंचा तो रेलवे फाटक बंद होने के कारण उसने अपनी कार कुछ दूरी पर रोक दी। तभी एक युवक वहां आया और उसे बाहर आने को कहा। बाहर आते ही उसने चाकू निकाल लिया और उसका मोबाइल छीन लिया। इसी दौरान उसके दो नकाबपोश साथी भी आ गए।

मोटरसाइकिल पर हुए फरार

Whatsapp Channel Join

तीनों ने उसकी जेब से 24 हजार रुपए निकाल लिए और काली मोटरसाइकिल पर गेट की ओर भाग गए। शिकायत के आधार पर बड़ागुढ़ा पुलिस ने आईपीसी की धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।