हरियाणा में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पास पहुंचा और हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी हुआ
पशु और पक्षियों को लू से बचाने के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की गई
हिसार सबसे गर्म जिला रहा, अगले कुछ दिनों में गर्मी और बढ़ने की संभावना
Haryana Weather Update: हरियाणा में गर्मी का प्रकोप लगातार तेज होता जा रहा है। प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किया गया है। हालांकि बुधवार को इसमें 0.3 डिग्री की मामूली गिरावट दर्ज की गई, फिर भी तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है। हिसार 41 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा। मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर चेतावनी जारी की है, जिससे आमजन के साथ-साथ पशुओं और पक्षियों के लिए भी खतरा बढ़ गया है।
पशुपालन विभाग और भिवानी के डीसी महावीर कौशिक ने पशुपालकों से अपील की है कि वे हीट वेव से पशुओं को बचाने के लिए विभाग की एडवाइजरी का पालन करें। एडवाइजरी में पशुओं के लिए छायादार स्थान, ठंडा व स्वच्छ पानी, पौष्टिक चारा और दिन के ठंडे समय में आवाजाही जैसे उपाय सुझाए गए हैं। साथ ही पशुओं में हीट स्ट्रोक के लक्षण जैसे अधिक पसीना, तेज सांस लेना, बेहोशी और शरीर का असंतुलन आदि पर विशेष नजर रखने की सलाह दी गई है।
प्रदेश के कई जिलों में तापमान में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला है। 23 अप्रैल को सबसे ज्यादा गिरावट भिवानी में दर्ज की गई, जहां तापमान 2.1 डिग्री घटकर 39.6 डिग्री सेल्सियस हो गया। वहीं सबसे अधिक बढ़ोतरी नारनौल में 1 डिग्री की हुई और तापमान 38.5 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम विभाग ने चेताया है कि अगले तीन-चार दिनों में तापमान और बढ़ सकता है, ऐसे में लोगों को भी सतर्क रहने और पर्याप्त जल सेवन, ढीले कपड़े पहनने व धूप में अनावश्यक निकलने से बचने की सलाह दी गई है।