21city08

सिरसा के लाल की सियाचिन में ड्यूटी करते वक्त तबीयत बिगड़ी, मौत

हरियाणा
  • सियाचिन में ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने से हरियाणा के जवान बलदेव सिंह शहीद
  • एक साल पहले हुए थे सूबेदार पद पर पदोन्नत, अग्रिम पोस्ट पर कर रहे थे निगरानी
  • परिवार में पत्नी, दो बच्चे, भाई; पिता पहले ही स्वर्गवासी


Haryana Soldier Martyrs in Siachen Due to Illness on Duty: हरियाणा के सिरसा जिले के झोपड़ा गांव के रहने वाले बलदेव सिंह, जो सेना में सूबेदार के पद पर कार्यरत थे, सियाचिन ग्लेशियर में ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने से शहीद हो गए। जानकारी के अनुसार, बलदेव सिंह नॉर्थ ग्लेशियर स्थित कुमार पोस्ट पर तैनात थे और शनिवार रात तक पूरी तरह स्वस्थ थे। रविवार सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसमें उल्टी, घबराहट और सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई।

जवान को तत्काल सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सुबह 11 बजे के करीब उनकी हालत और गंभीर हो गई। इलाज के दौरान ही जवान ने दम तोड़ दिया। सेना की उत्तरी कमान द्वारा उन्हें सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि दी गई और पार्थिव शरीर को पैतृक गांव भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई।

Whatsapp Channel Join

शहीद बलदेव सिंह, मार्च 2001 में 18 JAK RIF यूनिट में सेना में भर्ती हुए थे। बीते वर्ष ही उन्हें सूबेदार के पद पर पदोन्नति मिली थी। उनका परिवार फिलहाल सिरसा स्थित बीरपुर कॉलोनी में रहता है। उनके परिवार में पत्नी, दो छोटे बच्चे और एक भाई है, जबकि पिता का देहांत पहले ही हो चुका था।

शहीद का पार्थिव शरीर सोमवार दोपहर तक सिरसा पहुंचेगा, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनकी शहादत से पूरे गांव और इलाके में शोक की लहर है।