navbharat times 1

Sonipat : कार ने हवलदार को मारी टक्कर, 15 मिनट तक अटकी रही सांस, डेढ़ कि.मी. गाडी के बोनट पर रहा सवार

सोनीपत हरियाणा

सोनीपत में वाहनों की चेकिंग के दौरान एक गाड़ी के ड्राइवर ने पुलिस हवलदार को टक्कर मार दी। हवलदार गाड़ी के बोनट पर गिरा तो इसके बाद ड्राइवर उसे डेढ़ किलोमीटर दूर तक ले गया। एसएचओ ने गाड़ी का पीछा किया और आईटीआई चौक के पास ड्राइवर को काबू किया। घायल हवलदार को बाद में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी अनुसार पुलिस रात को सिविल अस्पताल के पास बहालगढ़ रोड पर महाराणा प्रताप चौक पर नाकाबंदी की, वहां से गुजर रहे वाहनों की जांच कर रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली थी कि लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले कुछ युवक एसयूवी गाड़ी में सवार हैं और यहां से गुजरेंगे। सेक्टर 27 थाना के एसएचओ डॉ. सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस यहां पर अलर्ट हो गई। इस बीच सेक्टर-14-15 रोड की तरफ से एक एसयूवी गाड़ी वहां पर पहुंची। उसके शीशों पर काली फिल्म लगी थी। पुलिस नहीं देख पायी कि गाड़ी के अंदर कौन हैं। पुलिस ने गाड़ी को रुकवा लिया। इस बीच हवलदार राकेश गाड़ी के आगे खड़े हो गए, ताकि ड्राइवर भागने का प्रयास न करे।

एसएचओ ने पीछा कर घेरा

गाड़ी के ड्राइवर से एसएचओ ने कागजात मांगे, वे अभी गाड़ी के पास पहुंचे ही थे कि ड्राइवर ने अचानक गाड़ी भगा दी। सामने खड़े हवलदार राकेश को सीधी टक्कर मार दी। हवलदार गाड़ी के बोनट पर जा गिरा। वह जान बचाने के लिए बोनट पर ही लटक गया। एसएचओ ने साथियों के साथ गाड़ी का पीछा किया। पुलिस ने आईटीआई चौक के पास गाड़ी को घेर लिया। हवलदार को गाड़ी के बोनट से उतारा गया। ड्राइवर को पुलिस ने काबू किया। उसकी पहचान इंद्रा कॉलोनी निवासी आशु के तौर पर हुई है। पुलिस ने हत्या की कोशिश, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की धाराओं में केस दर्ज किया है। एसयूवी गाड़ी भी पुलिस ने कब्जे में ले ली।