Screenshot 960

Sonipat : पूर्व सीएम बोलें, अनिल विज पुराने मित्र, उनका स्थान आगरा में

सोनीपत हरियाणा

प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा गोहाना में पहुंचे। जहां गोहाना में कांग्रेस नेता कपूर सिंह नरवाल पर शोक व्यक्त करने के लिए पहुंचे। अनिल विज के बयान पार कटाक्ष करते हुए कहा है कि अनिल विज पुराने मित्र हैं और उनका स्थान आगरा में है। वहीं पांच राज्यों में चुनाव को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार बनेगी।

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ओबीसी जाति क़े लोग, व्यापारी किसान और मजदूर सभी मन बना चुके हैं कि 2024 में कांग्रेस की सरकार बनेगी। वही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में आज हर वर्ग को दिक्कत आ रही है, चाहे वह किसान मनरेगा का मजदूर हो, व्यापारी और कर्मचारियों को भी परेशानी है।

प्रदेश सरकार पर लगातार निशाना साधते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा नॉन परफॉर्मिंग सरकार है और विफल सरकार है, इसीलिए सरकार से सब विमुख हो चुके हैं। सरकार के 9 साल को लेकर भी उन्होंने निशान चाहते हुए कहा कि नॉन परफॉर्मिंग सरकार है।

Whatsapp Channel Join