खाना खाकर टहलने निकले युवक को गोली मार उतारा मौत के घाट, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

CRIME बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव नांगल कलां में युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बाइक सवार युवकों ने घर पर खाना खाने के बाद टहलने निकले युवक की गर्दन में गोली मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

मामले की सूचना परिजनों को मिली तो परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को लेकर इलाज के लिए नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद कुंडली थाना पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सोनीपत जिले के गांव नांगल कलां में रात करीब 9 बजे खाना खाकर टहलने निकले युवक को बाइक सवार हमलावरों ने गर्दन में गोली मार दी। आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग गए। परिजनों को मामले का पता लगा तो वह युवक को लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचे जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी गई है।

फैक्टरी में नौकरी करता था मृतक

Whatsapp Channel Join

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान विशाल के रुप में हुई है। जो फैक्टरी में नौकरी करता था। रविवार रात करीब नौ बजे वह खाना खाने के बाद घर के पास ही टहलने निकला था। गांव में अड्डे के पास पहुंचा तो इसी दौरान बाइक पर सवार हमलावरों ने उसके पास आकर गर्दन में गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

गोली चलने की आवाज सुनकर बाहर निकले लोग

गोली की आवाज सुनकर लोग उस तरफ भागे तो हमलावर भाग निकले। जिस पर मामले का पता लगते ही परिजन विशाल को लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद कार्यकारी थाना प्रभारी रवींद्र दहिया नागरिक अस्पताल में पहुंचे। पुलिस मामले को लेकर परिजनों से बातचीत कर रही है। परिजनों की शिकायत के अनुसार मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।