त्योहारों के सीजन पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मिठाइयों के सैंपल को लेकर अभियान चलाया है। जहां पांच दुकानों पर मिठाइयों के सैंपल लिए गए हैं। त्योहारों के सीजन पर मिलावटी मिठाई की बिक्री पर नियंत्रण लाने के लिए विभाग कार्रवाई कर रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी डॉ. जोगिंद्र ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। सैंपल की रिपोर्ट चंडीगढ़ भेजी जाएगी।
बता दें कि त्योहारी सीजन को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मिठाइयों के सैंपल लिए गए हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा पांच अलग-अलग दुकानों से मिठाइयों के सैंपल लिए हैं। जिसको लेकर अधिकारियों ने बताया कि आगे भी त्यौहारों को लेकर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि इस दौरान मावा बर्फी, पनीर बेसन के लड्डू समेत कई प्रकार की मिठाइयों के सैंपल लिए गए हैं। सैंपल को लैब में टेस्टिंग के लिए चंडीगढ़ भेजा जाएगा। 1 महीने में रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक के खाद्य सुरक्षा विभाग ने रोहतक रोड से महालक्ष्मी मिष्ठान भंडार, वहीं दो सैंपल चुंगी रोड से भी लिए गए हैं। विभाग के अधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि त्योहारों के सीजन को देखते हुए लगातार सैंपल प्रक्रिया जारी रहेगी।