सोनीपत : गैंगस्टर दीपक मान जैतो की हत्या मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसमें गैंगस्टर दीपक मान की हत्या करने वाले 4 आरोपियों को सोनीपत कोर्ट में पेश किया। वहीं 3 दिन का रिमांड अवधि पूरी हुई। पुलिस ने आरोपियों के रिमांड अवधि बढ़ाने को लेकर भी सिफारिश की थी। सोनीपत की अदालत हत्या आरोपित ओजस व चेतन का दो दिन की रिमांड अवधि बढ़ाई है।
बता दें कि हत्या आरोपित मनजीत उर्फ मटकन व जसबीर को जेल भेज दिया गया है। सोनीपत पुलिस ने खरखोदा में मुठभेड़ के बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ के दौरान तीन को गोली लगी थी। मुठभेड़ में गोली लगने से गांव गढ़ी सिसाना के मंजीत उर्फ मटकन, चेतन, ओजस घायल हुए थे, तीनों आरोपी गढ़ी सिसाना के रहने वाले हैं। उनके चौथे साथी जसबीर को भी गिरफ्तार किया था। ओजस मूलरूप से रोहतक के गांव बलंभा का रहने वाला है। वहीं गैंगस्टर दीपक मान की हत्या के सरगना मोनू डागर को भी पुलिस ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है। सोनीपत पुलिस पंजाब जेल से कुख्यात अपराधी मोनू डागर को प्रोडक्शन वारंट पर सोनीपत लाई हुई है। मोनू डागर सोनीपत के गांव रेवली का रहने वाला है।