images 14

Sonipat में छात्रा सहित मां को भी बुरी तरह पीटा, मकान के गेट को लेकर चल रहा था विवाद

सोनीपत हरियाणा

सोनीपत में पड़ोसियों ने बीए फाइनल में पढ़ रही छात्रा व उसकी मां को बुरी तरह से पीटने का मामला सामने आया है। उनका मकान के गेट को लेकर पड़ोस के एक परिवार से विवाद है। दोनों को घायलावस्था में खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज में दाखल कराया गया। थाना सदर गोहाना में पुलिस ने 2 महिलाओं समेत 5 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

जानकारी अनुसार गोहाना क्षेत्र के गांव दोदवा की रहने वाली रेशमा ने पुलिस को बताया कि बीए तृतीय वर्ष में कॉलेज में पढ़ती है। गांव में उनके घर का गेट संजय के साइड में पड़ता है। दोनों परिवारों में गेट काे लेकर पहले से कहासुनी होती रही है। शाम करीब 4:40 बजे वह सोनीपत से गांव आई थी। अभी वह अपने गेट के सामने पहुंची तो तभी प्रदीप व पारस ने पुरानी कहासुनी को लेकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

मां ने छुड़वाने का किया प्रयास, उसके साथ भी की मारपीट

Whatsapp Channel Join

कुद देर बाद ही हमलावरों के परिवार से समीन, परिया व संजय भी वहां पर आ गए। उसकी मां समीना उसे छुड़ाने गई तो बेटी और मां दोनों के साथ ही मारपीट शुरू कर दी। दोनों को लात घूसे से बुरी तरह से पीटा गया। इस बीच उन्होंने वारदात की सूचना डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर आई और दोनों मां-बेटी को खानपुर मेडिकल कॉलेज में ले गई। रेशमा ने बताया कि संजय के परिवार वालों जाते जाते उनको धमकी दी, कि आज तो तुमको छोड़ दिया है, आगे जान से मार देंगे।

विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज

सदर थाना गोहाना के एएसआई सुभाष ने बताया कि रात को डायल 112 से कॉल आई कि रेशमा के साथ मारपीट हुई है। वह गांव दोदवा पहुंचे तो पता चला कि लड़ाई झगड़े में घायल रेशमा व उसकी मां समीना को बीपीएस खानपुर में इलाज के लिए ले जाया गया है। पुलिस ने अब रेशमा के बयान पर आरोपियों के खिलाफ धारा 148,149, 323, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस जांच कर रही है।