Screenshot 867

CET ग्रुप-D की परीक्षा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए Hssc सदस्य विकास दहिया ने किया परीक्षा केन्द्रों का दौरा

सोनीपत हरियाणा

सोनीपत जिले में सीईटी ग्रुप डी की परीक्षा को लेकर सुरक्षा के मजबूत प्रबंध दिखाई दिए। जहां सोनीपत के परीक्षा केंद्रों पर थ्री लेयर सुरक्षा के साथ परीक्षार्थियों को जाँच से होकर गुजरना पड़ा। वहीं मुख्य गेट से लेकर एंट्री करने तक जांच करने के बाद बायोमेट्रिक और फेस ऑथेंटिकेशन पहचान कर परीक्षा में बैठने के लिए भेजा गया है। परीक्षार्थियों में काफी जोश देखने को मिल रहा है और वही मुरथल अड्डा सरकारी स्कूल में बनाए गए एग्जाम सेंटर पर लंबी कतार देखने को मिली।

Screenshot 868

इस दौरान दूर दराज से आने वाले महिला और पुरुष अभ्यर्थियों को मुफ्त में यात्रा के साथ परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया गया है। वहीं महिला परीक्षार्थियों के साथ उनके परिजनों को मुफ्त यात्रा करने का भी अवसर दिया गया है। नकल रहित परीक्षा आयोजित करवाने को लेकर एसएससी टीवी की निगरानी में परीक्षा आयोजित की गई है। ड्यूटी पर तैनाम अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रातकालीन व सायंकालीन सत्र में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की तालाशी अच्छी तरह से करवाना सुनिश्चित करें, ताकि नकल पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया जा सके।

Screenshot 870

सीसीटीवी-जैमर की वर्किंग की जांच की
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लगवाए गए सीसीटीवी और जैमर की सही वर्किंग की जांच की और इस बारे केन्द्र अधीक्षक से भी जानकारी ली गई। जिला में बनाएं गए 53 परीक्षा केन्द्रों पर दोनों दिन दोनों शिफ्टों में कुल 84 हजार आवेदक सीईटी ग्रुप डी की परीक्षा देंगे। परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए जिला में जांच टीम बनाई गई है, जो सभी परीक्षा केंद्रो को दौरा कर रही हैं। परीक्षा केन्द्र पर सुरक्षा को देखते हुए उचित पुलिस बल की भी तैनाती की गई है, ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो सके।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 869