download 58

Sonipat : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रोहतक टीम ने मेडिकल स्टोर किया सील, मिली संदिग्ध दवाईयां

सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के सोनीपत में हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रोहतक यूनिट ने एक बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान टीम ने एक शिकायत के आधार पर एक मेडिकल स्टोर पर रेड की। जहां से चेकिंग के दौरान टीम को संदिग्ध दवाइयां मिली। जिसके बाद सभी आवश्यक कार्रवाई करते हुए टीम ने स्टोर को सील कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार टीम को टोल फ्री नंबर पर सूचना मिली थी। जिसके बाद रोहतक यूनिट की टीम ने सोनीपत डीएसओ संदीप हुड्‌डा के नेतृत्व में देवडू रोड सोनीपत में रेड की। जहां टीम जयदीप फार्मा पर पहुंची। यहां टीम ने उपरोक्त मेडिकल स्टोर पर जांच की। जिस दौरान टीम को यहां से संदिग्ध दवाइयां मिली।

इन दवाइयों के होने का मेडिकल स्टोर संचालक से पूछताछ की तो वह कुछ भी स्पष्ट जबाब नहीं दे पाया। जिसके बाद दवाइयों की रिपोर्ट तैयार की गई। जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद मौके पर ही दुकान को सील किया गया। मेडिकल स्टोर का लाइसेंस भी रद्द करने के बारे में आगामी कार्रवाई नियमानुसार की गई है।

Whatsapp Channel Join

नशा तस्करों के बारे टोल फ्री नंबर पर दें सूचना
हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख ओपी सिंह के निर्देश अनुसार पूरे प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। अभियान के दौरान ही टीम को टोल फ्री नंबर नंबर 9050891508 पर सूचना मिली। वहीं अधिकारियों ने भी लोगों से अपील की है कि वे नशा तस्करों के बारे में टोल फ्री नंबर पर सूचना दें। सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।