सोनीपत में चोर किसान के खेत में लगे बिजली के एक ट्रांसफॉर्मर का सारा सामान चुरा ले गए। पुलिस ने बिजली निगम के एसडीओ की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल चोरों को लेकर कोई सुराग नहीं लगा है।
जानकारी अनुसार बिजली निगम सिटी सब डिवीजन के एसडीओ (यूएचबीवीएन) ने थाना सदर में दी शिकायत में कहा कि गांव शहजादपुर के सूरत सिंह के खेत में बिजली निगम का एक 25 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ था। चोरों ने रात के समय इस ट्रांसफॉर्मर का सारा सामान चूरा लिया है। सूरत सिंह ने इसकी सूचना कार्यालय में दी। इसके बाद मौके पर बिजली निगम के एएफएम आनन्द कुमार व एलएम नरेन्द्र ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की।
उपभोक्ता की बिजली आपूर्ति बंद
एसडीओ ने बताया कि बिजली आपूर्ति रोकने के बाद किसान सूरत सिंह के खेत में खड़ी उसकी फसल सूख रही है। बिजली निगम को भी इससे काफी नुकसान हो गया है। बिजली कर्मियों ने मौके पर चैक करने पर पाया कि 25 केवी के इस ट्रांसफार्मर का सारा सामान चोरी था। उसकी खाली बॉडी जमीन पर पड़ी मिली। इस ट्रांसफार्मर का सारा तेल बिखरा हुआ था। इसके कारण उपभोक्ता की बिजली आपूर्ति बन्द पड़ी है।
धारा 136 ईसी एक्ट के तहत मामला दर्ज
थाना सदर के आईओ जोगेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने एसडीओ की शिकायत पर मौके का निरीक्षण किया और इसके बाद धारा 136 ईसी एक्ट के तहत थाना सदर सोनीपत में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ट्रांसफार्मर को चोरी करने वाले का सुराग लगा रही है।