Haryana: SRK Group cursed BJP fiercely

Haryana : SRK ग्रुप ने भाजपा को जमकर कोसा, युवाओं को Job के नाम पर पकौड़े तलने का सुझाव दे रही सरकार, Nehru पिंजौर में लाए थे HMT plant

पंचकुला बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के आगामी माह में राजनीतिक पार्टियां गतिशील हो रही हैं। एसआरके ग्रुप द्वारा पंचकुला की रायपुर रानी अनाज मंडी में जनसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेत्री कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर निशाना साधा।

रायपुर रानी में कुमारी सैलजा ने मंच से कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी में सबसे आगे है, लेकिन जब कोई इस मुद्दे पर बात करता है, तो सरकार युवाओं को पकौड़े तलने की सलाह देती है। सैलजा ने कहा शर्म की बात है कि जब बेरोजगारी को लेकर कोई बात करता है, तो सरकार उन्हें पकौड़े तलने का सुझाव देती है। कुमारी सैलजा ने भी भाजपा की ओर से राम मंदिर के मुद्दे पर आलोचना की। कहा क्या भाजपा ने हमें राम का नाम लेना सिखाया है? राम-राम कहना तो हमारी संस्कृति है। राम सबसे हैं, हर घर में, हर दिल में राम हैं, तो भाजपा और आरएसएस के राम कब से कैदी हो गए? कौन राम को कैद कर सकता है? सृष्टि रहे या ना रहें, लेकिन राम रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को बुरा भला कहा। सैलजा ने कहा एक जमाना था, जब नेहरू पिंजौर में एचएमटी प्लांट लेकर आए थे। यह अनुमान लगाया जा सकता है कि उस समय कितने लोगों को रोजगार मिला था, लेकिन अब एचएमटी की जमीन पर सेब की मंडी बना दी गई है। सैलजा ने पूछा यहां सेब होता ही कितना है?

Screenshot 1994

शिक्षित युवाओं को नहीं मिल पा रहा रोजगार

Whatsapp Channel Join

वहीं रणदीप सुरजेवाला ने भी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश बेरोजगारी में सबसे ज्यादा पीड़ित है। उन्होंने कहा हमारे शिक्षित बेटे और बेटियां आगे बढ़ना चाहते हैं, लेकिन रोजगार मिलता नहीं। कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला ने रायपुर रानी में मिलकर जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी और कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुर्ज्जर ने उनका स्वागत किया।

गुरु-चेले ने देश-प्रदेश में दिखाए झूठे सपने

रणदीप सुरजेवाला ने कहा गुरु-चेले ने देश-प्रदेश में झूठे सपने दिखाए हैं। उन्होंने कहा युवाओं को 2 करोड़ नौकरी हर साल देने का वादा किया, लेकिन आज बेरोजगारी चरम पर है। सुरजेवाला ने भी सरकार को लेकर आरोप लगाए, हरियाणा की सरकार ने जितनी भी भर्ती हुई, उनके पेपर बिके हैं। पेपर लीक माफिया का संरक्षण खट्टर सरकार कर रही है। पिछले 10 सालों में 47 बार पेपर लीक हुआ है, क्योंकि उनका घर का चौकीदार गिरोह को रास्ता दिखा रहा है। रणदीप सुरजेवाला ने जवानों के भविष्य को लेकर भी चिंता जताई, अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होने वाले जवान अनुबंध के आधार पर सेना में सेवाएं देंगे।

हुड्डा की रैली से सैलजा गुट ने बनाई थी दूरी

उन्होंने कहा कि इन जवानों को बंदूक चलाना, तोप चलाने और हथियार चलाने का अधिकार होगा, लेकिन इनमें से कोई भटका हुआ जवान अगर रोजगार के बिना होता है, तो वह अपराध की तरफ जा सकता है। एसआरके ग्रुप ने 4 फरवरी को कुरुक्षेत्र के पेहवा में जनसंदेश यात्रा निकाली है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडा भी अपने गुट को मजबूत करने के लिए जन आक्रोश रैली कर रहे हैं। साथ ही कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी भी कांग्रेस जनसंदेश यात्रा निकाल रहे हैं। बता दें कि अंबाला के मुलाना में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 3 फरवरी को भी जन आक्रोश रैली की थी, जिसमें उन्होंने विधायक वरुण मुलाना की पीठ थपथपाई थी। इस रैली से सैलजा गुट ने दूरी बनाई थी, लेकिन अब सैलजा गुट अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगा।