Untitled design 2025 01 25T001112.656

Haryana राज्य डाटा सेंटर पोर्टल होगा अपग्रेड: दो दिन सरल सेवाओं पर रहेगा असर

हरियाणा

हरियाणा राज्य डाटा सेंटर 25 और 26 जनवरी को पोर्टल अपग्रेड करेगा, जिसके चलते इन दो दिनों में सरल सेवाओं और पीपीपी से संबंधित कुछ ऑनलाइन सेवाओं में अस्थायी व्यवधान रहेगा। इस दौरान नागरिकों को रिहायशी, जाति, ईडब्लूएस, जन्म व मृत्यु प्रमाण-पत्र जैसी सेवाओं के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह अपग्रेड प्रक्रिया 25 जनवरी को सुबह 12:01 बजे शुरू होकर 26 जनवरी की रात 11:59 बजे तक जारी रहेगी। इस दौरान सरल पोर्टल और सीएससी केंद्रों के माध्यम से कोई सेवा उपलब्ध नहीं होगी।

डाटा सेंटर की टीम इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने और बाधित सेवाओं को बहाल करने का प्रयास कर रही है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस असुविधा को देखते हुए पहले से ही आवश्यक सेवाएं प्राप्त करने की अपील की गई थी।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें