हरियाणा के कैथल जिले के गांव जाखौली में आयोजित की विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में महिला व बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने बिजली निगम के उपमंडल अधिकारी योगेश को सस्पेंड किया है। यह कार्रवाई उपमंडल अधिकारी के गैर हाजिर रहने पर की गई है। सस्पेंड करने के लिए फोन पर उपायुक्त प्रशांत पंवार को निर्देश जारी किए हैं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान राज्यंमत्री कमलेश ढांडा कैथल के गांब जाखौली में पहुंची। जहां पर गांव के लोगों ने उनका फूल-मालाओ के साथ स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम में गांव के लोगों से बिजली से संबंधित शिकायतें सुनी। इसके बाद एसडीओ योगेश के हाजिर ने होने पर उन शिकायतों का मौके पर कोई समाधान न हो सका। जिसपर राज्यमंत्री कमलेश ढ़ाडा भढ़क गई और तुरंत फोन पर ही उपायुक्त प्रशांत पंवार को एसडीओ योगेश को सस्पेंड करने के निर्देश जारी कर दिए। हालांकि गांव के लोगों की सभी शिकायतों के समाधान के लिए राज्यमंत्री ने जिम्मेदारी ली है। वहीं बताया जा रहा है कि एसडीओ योगेश इन दिनों छुट्टी पर थे, लेकिन उनकी जगह वहां पर किसी दूसरे अधिकारी की भी ड्यूटी नहीं लगाई गई थी।