Haryana: Student tried to bring girlfriend to hostel by hiding her in travel bag, got caught at the gate, VIDEO goes viral

Haryana: छात्र ने गर्लफ्रेंड को ट्रैवल बैग में छुपाकर हॉस्टल लाने की कोशिश, गेट पर पकड़ा गया, VIDEO वायरल

हरियाणा

Haryana के सोनीपत में ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में एक छात्र ने हैरान कर देने वाला कदम उठाया। उसने अपनी गर्लफ्रेंड को एक बड़े ट्रैवल बैग में छुपाकर यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल में घुसाने की कोशिश की।

सुरक्षा जांच के दौरान जब बैग असामान्य रूप से भारी लगा, तो सिक्योरिटी गार्ड्स ने बैग खोला — और उसमें से एक युवती बाहर निकली।

ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक छात्र अपनी गर्लफ्रेंड को ट्रैवल बैग में छुपाकर बॉयज हॉस्टल के अंदर ले जाने की कोशिश कर रहा था। जब वह यूनिवर्सिटी के गेट से गुजर रहा था, तो सिक्योरिटी गार्ड को बैग का असामान्य रूप से भारी होना संदिग्ध लगा। चेकिंग के दौरान जब बैग की चेन खोली गई, तो उसमें से एक युवती बाहर निकली। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों और मोबाइल कैमरों में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Whatsapp Channel Join

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवती छात्र की गर्लफ्रेंड थी और छात्र उसे सिक्योरिटी से बचाकर हॉस्टल में ले जाना चाहता था। यह मामला यूनिवर्सिटी के नरेला रोड स्थित परिसर का है। यूनिवर्सिटी की चीफ कम्युनिकेशन अफसर अंजू मोहूं ने बताया कि यूनिवर्सिटी की सिक्योरिटी व्यवस्था काफी मजबूत है, जिसके चलते छात्र को मौके पर ही पकड़ लिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि यूनिवर्सिटी परिसर में हर जगह मेटल डिटेक्टर और सख्त निगरानी सिस्टम मौजूद है।

घटना के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्र और युवती के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं—कुछ लोग इसे ‘प्यार में पागलपन’ बता रहे हैं, तो कुछ लोग सिक्योरिटी की सतर्कता की सराहना कर रहे हैं। इस अजीबो-गरीब घटना की तीन तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें बैग खोलने से लेकर युवती के बाहर निकलने तक का पूरा दृश्य कैद है।

read more news