हरियाणा में अब 21 अक्टूबर को सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में एक दिन की छुट्टी रहेगी। राज्य शिक्षा विभाग की ओर से इसको लेकर एक संशोधित ऑर्डर जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) की ओर से ग्रुप डी एग्जाम को लेकर सीईटी एग्जाम आयोजित किया जा रहा है। जिसके कारण स्कूलों में एक दिन का अवकाश रखा गया है। मुख्यालय की ओर से यह ऑर्डर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भेज दिए गए हैं।
बता दें कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ग्रुप-डी की परीक्षा को लेकर हरियाणा सरकार ने पहले 21 अक्टूबर शनिवार को राज्य के 17 जिलों के स्कूल बंद करने के आदेश दिए थे। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसको लेकर सभी 17 जिलों के अधिकारियों को ऑर्डर जारी किया था, लेकिन अब प्रदेश के सभी जिलो में आदेश जारी किया गया है। ऑर्डर में कहा गया है कि हरियाणा में 21 व 22 अक्टूबर को सीईटी की परीक्षा कराई जाएगी, जिसके लिए सभी जिलों में सभी स्कूल बंद रहेंगे।
बता दें कि हरियाणा में 21 अक्टूबर (शनिवार) को स्कूल बंद रहेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से इसको लेकर 17 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को ऑर्डर जारी कर दिए हैं। ऑर्डर में कहा गया है कि 21 और 22 अक्टूबर को हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) द्वारा ग्रुप-डी के पदों की भर्ती के लिए सीईटी एग्जाम आयोजित किया गया है।

ये जिले है शामिल
एचएसएससी की ओर से सूबे के 17 जिलों में एग्जाम के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, कैथल, हिसार, भिवानी, फतेहाबाद, सिरसा, पलवल, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी जिले शामिल हैं।