whatsapp image 2023 11 06 at 074129 1699236763

Chandigarh में रात के समय पलटा डीजल से भरा टैंकर, जनता ने उठाया जमकर लुत्फ

पंचकुला हरियाणा

चंडीगढ़ में देर रात डीजल से भरा हुआ एक टैंकर पलट गया। यह दुर्घटना सेक्टर 20-21 चौक पर हुई है। टैंकर से डीजल भरा था और इसको देखकर लोगों में बाल्टी, बोतल और प्लास्टिक के ड्रम में डीजल भरने की होड़ मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस पीसीआर की टीम भी लोगों को इस लूट से नहीं रोक पाई। हालांकि पुलिस ने आने जाने वाले वाहनों के लिए यह रास्ता बंद कर दिया था। घटना रात करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है। सूचना के बाद पुलिस पीसीआर की टीम मौके पर पहुंच गई थी। टैंकर को सीधा करने के लिए पुलिस ने जेसीबी बुलाई थी, लेकिन जेसीबी करीब 2 घंटे बाद 12:30 बजे मौके पर पहुंची। उसके बाद इस टैंकर को सीधा करके रास्ता खाली करवाया गया और यातायात को शुरू किया।

बता दें कि डीजल सड़क पर फैल रहा था, फिर भी डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम रात मौके पर नहीं पहुंची। टैंकर पलटने के कारण सड़क पर डीजल फैलने लग गया। जिसको देखकर लोग बोतल, बाल्टी और प्लास्टिक के ड्रम में डीजल भरने लग गए। मौके पर पुलिस की पीसीआर भी तमाशा देखती रही। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टैंकर जब सेक्टर 20-21 के चौक पर पहुंचा तो उसके सामने अचानक से एक कार आ गई। कार को बचाने के लिए टैंकर चालक ने ब्रेक लगा दिए। उसके बाद टैंकर अनियंत्रित हो गया और पलट गया। कार चालक कोई महिला बताई जा रही है। टैंकर चालक भी मौके से फरार है।

डेरा बस्सी से बद्दी की तरफ जा रहा था ट्रक

Whatsapp Channel Join

चंडीगढ़ में करीब एक महीना पहले सेक्टर 31-32 के चौक पर सुबह-सुबह एक ट्रक पलट गया था। यह ट्रक डेराबस्सी से बद्दी की तरफ जा रहा था। इसमें फाइबर का सामान भरा हुआ था। हाइड्रोलिक मशीन बुलाकर इसे सीधा करवाकर रास्ता चालू किया था। यह ट्रक भी चौक पर कार की ब्रेक लगाने के कारण पलटा था। इस ट्रक के आगे भी एक कार आई थी।