Haryana Teacher Eligibility Test from today

Haryana TET परीक्षा आज, 408 परीक्षा केंद्रों पर 2.52 लाख परीक्षार्थी देंगे एग्जाम, पहचान पत्र मैंडेटरी, 172 उड़नदस्ते रखेंगे पैनी नजर

पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा राज्य में आज और कल हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा होनी है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। बताया जा रहा है कि परीक्षा में प्रदेशभर के 408 परीक्षों केंद्रों पर 2 लाख 52 हजार 28 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। जिनमें परीक्षार्थियों में 172391 महिला, 79596 पुरुष और 41 ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-3 का एग्जाम आज शाम 3 से 5.30 बजे तक होगा। परीक्षा का प्रवेश समय 12:50 मिनट से आरंभ होकर 2 बजे तक रहेगा। इसके बाद प्रवेश नहीं मिलेगा। 3 दिसंबर को लेवल-2 एग्जाम सुबह 10 से 12.30 बजे तक रहेगा। परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 7:50 से आरंभ होकर 9 बजे तक रहेगा। इसके बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

परीक्षा पर उडनदस्ते की रहेगी पैनी नजर

परीक्षा के दौरान कोई गड़बड़ी ने हो, इस पर नजर रखने के लिए उड़नदस्ते की टीम सभी परीक्षार्थियों पर अपनी पैनी नजर रखेगी। इसके लिए 172 उड़नदस्ते की टीम बनाई गई है। साथ ही हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं की पलृपल की खबर करने के लिए एक हाईटेक कमांज एंड कंट्रोल सेंटर भी। बनाया गया है। इसके अलावा हर एग्जाम सेंटर पर एक-एक ऑब्जर्वर की तैनाती रहेगी। बोर्ड अध्यक्ष ने ईटीवी भारत को बताया कि सभी जिला शिक्षा अधिकारी दफ्तरों मे एचटीईटी का कंट्रोल सेंटर बनाया गया है।

सुरक्षा के है कड़े इंतजाम

परीक्षा केंद्रों के आस-पास 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी। वहीं हर केंद्र के बाहर पुलिस का दस्ता भी मौजूद रहेगा। परीक्षा केंद्रों में आने वाले परीक्षार्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच होगी। साथ ही बायोमैट्रिक, अंगूठे के निशान की डाटा कैप्चरिंग मैंडेटरी रहेगी। वहीं परीक्षा केंद्र में बिना पहचान पत्र के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को एंट्री नहीं मिलेगी।  

लेवल-2 और लेवर-1 की परीक्षा का ये होगा समय

3 दिंसबर यानि कल लेवल 2 टीजीटी का एग्जाम सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। परीक्षा के लिए सुबह 7 बजकर 50 मिनट से लेकर 9 बजे तक ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकते है। इसके बाद किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। वहीं लेवल 1 पीआरटी की परीक्षा भी 3 दिसंबर को ही है। जिसका समय दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी दोपहर 12 बजकर 50 मिनट से 2 बजे तक प्रवेश कर सकेंगे। साथ ही हरियाणा बोर्ड ने यह भी घोषणा की है कि परीक्षा देने आ रहे परीक्षार्थियों को किसी भी हालत में केंद्र और विषय बदलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।