- हरियाणा सरकार CET 2025 के लिए 8000 बसों की व्यवस्था कर रही है; किराया माफी की संभावना।
- 13.48 लाख अभ्यर्थियों के लिए पड़ोसी जिलों में एग्जाम सेंटर देने की योजना।
- एग्जाम के सुचारू संचालन के लिए प्राइवेट और स्कूल बसें भी लगाई जाएंगी।
हरियाणा सरकार ने आगामी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 के सुचारू संचालन के लिए बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। राज्य में 26 और 27 जुलाई को होने वाली इस परीक्षा के लिए 13.48 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया है। ऐसे में अभ्यर्थियों को समय पर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए 8000 बसों का इंतजाम किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने परिवहन विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं। पूर्व वर्षों की तरह इस बार भी परीक्षार्थियों का बस किराया माफ किया जा सकता है। केवल हरियाणा रोडवेज ही नहीं, बल्कि प्राइवेट बस ऑपरेटरों, स्कूल और कॉलेजों की बसों को भी इस कार्य में शामिल किया जा रहा है।
परिवहन विभाग के आयुक्त टीएल सत्यप्रकाश और महानिदेशक सुजान सिंह के नेतृत्व में यह व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है, ताकि परीक्षा के दिन किसी भी उम्मीदवार को यात्रा में कोई कठिनाई न हो। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट मंत्री अनिल विज स्वयं तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में इस बार भी यह ध्यान रखा है कि अभ्यर्थियों को अधिक दूरी न तय करनी पड़े। इसके तहत ज्यादातर उम्मीदवारों को अपने पड़ोसी जिलों में ही परीक्षा केंद्र दिए जाएंगे।
उदाहरण के लिए:
- चंडीगढ़ के उम्मीदवारों को यमुनानगर,
- फरीदाबाद वालों को पलवल,
- हिसार के अभ्यर्थियों को भिवानी या जींद,
- नूंह के अभ्यर्थियों को गुरुग्राम और फरीदाबाद,
- सोनीपत के अभ्यर्थियों को गुरुग्राम और यमुनानगर,
- और कैथल व करनाल के छात्रों को चंडीगढ़ व पंचकूला भेजे जाने की योजना है।
इस तरह आयोग जिला-वार ट्रैफिक और परीक्षा प्रबंधन को संतुलित करने का प्रयास कर रहा है, जिससे भारी संख्या में अभ्यर्थियों के बावजूद किसी तरह की अव्यवस्था न हो।
सरकार और आयोग की ये संयुक्त कोशिशें यह सुनिश्चित करने के लिए हैं कि CET 2025 एक सुरक्षित, व्यवस्थित और सुगम परीक्षा के रूप में संपन्न हो।