8ba34c4e 9ecc 4735 b88f a00249e38a97

हरियाणा के पर्यटन मंत्री ने केंद्रीय मंत्री Gajendra Singh Shekhawat से की मुलाकात, सूरजकुंड मेले के लिए दिया निमंत्रण

हरियाणा दिल्ली फरीदाबाद

नई दिल्ली: हरियाणा के पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री Gajendra Singh Shekhawat से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने 38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया।

गजेन्द्र सिंह शेखावत 7 फरवरी को सूरजकुंड मेले का उद्घाटन करेंगे। इस बैठक में मेले की तैयारियों और व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक के दौरान सूरजकुंड मेले में अंतरराष्ट्रीय भागीदारी को और अधिक बढ़ाने को लेकर विचार-विमर्श हुआ। साथ ही हरियाणा के पर्यटन को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने की संभावनाओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर हरियाणा पर्यटन निगम (HTC) के एमडी सुनील कुमार और जीएम आशुतोष रंजन भी मौजूद रहे।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें