Cm manohar

Haryana में Anmol Quota से आसानी से भरेंगे रिक्त पद, 35 Percent अंक लेने वाले मेरिट सूची में होंगे शामिल, 35 हजार Crore लोगों को मिलेगा रोजगार

पंचकुला बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

हरियाणा प्रदेश में अब एचसीएस वाहन बनने की राह आसान होते हुए नजर आने लगी है, क्योंकि सरकार की ओर से हरियाणा सिविल सेवा द्वारा नवीनीकृत कोटे से रिक्त पद पर फिर से विचार करने का प्रस्ताव रखा हैं।

बता दें कि हरियाणा सिविल सेवा द्वारा नवीनीकृत कोटे से अंग्रेजी-हिंदी में 35 अंक लेने पर मेरिट में शामिल होंगे। जिससे पहले एचसीएस की हिंदी और अंग्रेजी भाषा के लिए आवेदकों के लिए प्रत्येक न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक लेने अनिवार्य थे। मुख्य सचिव संजीव कौशल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार यदि एचसीएस भर्ती में विज्ञापन कोटे के रिक्त पद रह जाते हैं, तो हरियाणा स्टाफ सर्विस कमीशन (एचएससीसी) हिंदी और अंग्रेजी परीक्षा में 35 प्रतिशत अंक लेने वाले को मेरिट सूची में शामिल कर सकते हैं। हरियाणा सरकार के इस फैसले के बाद अनमोल कोटे के रिक्त पदों को आसानी से भरा जा सकेगा।

20 05 2022 divyang

बताया जा रहा है कि हरियाणा में जल्द ही करीब 35 हजार करोड़ लोगों के रोजगार मिलने की संभावना है। जिनमें से 15 हजार सरकारी क्षेत्र में जबकि 20 हजार निजी क्षेत्र में शामिल हो जाएंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरकारी दस्तावेज में एक जनवरी 1996 से लेकर आज तक का सारा बैकलॉग शीघ्र भुगतान के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। एचएससी की भर्ती में 14 वैकेंसी का बैकलॉग भरा गया है। जिसके लिए विज्ञापन को विज्ञापन कर एलायंस के लिए कोटा निर्धारित किया गया है।

Whatsapp Channel Join

download 1