PN 3 1 2 scaled

महिला सुरक्षा को लेकर हरियाणा महिला आयोग हुआ सख्त, चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने पुलिस अधिकारियों संग की अहम बैठक

हरियाणा

हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रेणु भाटिया ने वीरवार को फरीदाबाद जिले के एसीपी और महिला थानों की एसएचओ के साथ बैठक कर महिला विरूद्ध अपराधों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने सभी अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपनी बेटियों को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दें, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव आए और महिलाएं जागरूक बनें।

महिला आयोग और पुलिस विभाग मिलकर कर रहे कार्य

रेणु भाटिया ने कहा कि महिला आयोग का कार्य पुलिस विभाग से सीधा जुड़ा हुआ है, और आयोग द्वारा सुलझाए जाने वाले मामलों में पुलिस की पूर्ण भागीदारी रहती है। पुलिस कार्रवाई को लेकर लोगों में भय बना रहता है, इसलिए महिला आयोग और पुलिस विभाग संयुक्त अभियान चला रहे हैं, जिससे महिलाओं की सुरक्षा और जनजागरूकता को बढ़ावा मिले।

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिलाओं से जुड़े मामलों को लंबित न रखा जाए और विचाराधीन मामलों का जल्द निपटारा कर महिला आयोग को रिपोर्ट भेजी जाए। उन्होंने बताया कि महिला आयोग युवा पीढ़ी और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लगातार कार्य कर रहा है और आयोग की प्राथमिकता है कि लंबित मामलों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।

Whatsapp Channel Join

महिला उत्पीड़न के मामलों का 100% समाधान आयोग का लक्ष्य

रेणु भाटिया ने कहा कि महिला आयोग शुरू से ही महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों का 100% समाधान निकालने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में आयोग पुलिस अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रहा है, ताकि बेहतर समन्वय बनाकर प्रभावी कार्यवाही की जा सके और मामलों को समयबद्ध तरीके से निपटाया जा सके।

महिलाओं के लिए जारी किया गया व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर

महिला सुरक्षा को लेकर हरियाणा स्टेट कमीशन फॉर वूमेन ने महिलाओं के लिए विशेष व्हाट्सएप नंबर 9560080115 जारी किया है। इस नंबर पर महिलाएं घरेलू हिंसा और अन्य शिकायतें दर्ज करा सकती हैं। इससे पीड़ित महिलाओं को आसान और त्वरित सहायता मिलेगी।

अन्य खबरें