Screenshot 759

घर के स्टोर में खड़ी Electric Scooty में अचानक ब्लास्ट के बाद लगी आग, स्टोर में रखा अन्य सामान भी जलकर हुआ राख

यमुनानगर हरियाणा

रादौर के वार्ड नंबर 5 माता मोहल्ला में बीती रात एक घर के स्टोर में खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक ब्लास्ट के बाद आग लग गई। जिससे स्टोर में खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी सहित अन्य सामान आग की भेंट चढ़ गया। आग की सूचना पाकर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक मकान मकान मालिक ने पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पा लिया था।

Screenshot 760

प्रभावित मकान मालिक राजू गुप्ता ने बताया कि बीती रात करीब पौने दो बजे अचानक हुए ब्लास्ट के बाद उसकी नींद खुल गई। जिसके बाद उसने बाहर आकर देखा तो स्टोर में आग लगी हुई थी। इसके बाद ब्लास्ट की सूचना पर आसपास के पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर डायल 112 की टीम भी पहुंच गई थी, लेकिन तब तक उन्होंने पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पा लिया था।

Screenshot 761

करीब डेढ़ से पौने दो लाख का हुआ नुकसान

Whatsapp Channel Join

प्रभावित मकान मालिक राजू गुप्ता ने बताया कि आगजनी की इस घटना से स्टोर में रखी एक वाशिंग मशीन, एक साइकिल, अनाज की टंकी, दो कूलर, एक फर्राटा पंखा सहित गैस सिलेंडर आग की भेंट चढ़ गए। जिससे उसे करीब डेढ़ से पौने दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है।