हरियाणा के यमुनानगर जिलें के जगाधरी नगर में गन्ने की जल्द खरीद को लेकर भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी ग्रुप ने आज प्रदर्शन किया। जगाधरी की नई अनाजमंडी से लेकर लघु सचिवालय तक हाथों में गन्ने लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सरकार को घेरने के लिए भारतीय किसान यूनियन फिर से रणनीति बना ली है। गन्ने की जल्द खरीद और उचित दाम को लेकर भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी ग्रुप के जिला प्रधान संजू गुंदियाना की अगुवाई में किसानों ने एक प्रदर्शन किया।
हाथों में गन्ने लेकर किसान जगाधरी की नई अनाजमंडी से लघु सचिवालय तक पहुंचे। लेकिन किसान नेताओं को बेरिकेंडिंग लगाकर पहले ही रोक लिया गया। प्रदर्शनकारी किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कुछ देर बाद अतिरिक्त डिप्टी कमीशनर ने किसानों का मांग पत्र लिया और जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया।
450 रुपये प्रति क्विंटल करें गन्ने का दाम
संजू गुंदियाना ने कहा कि हमारी मांग है सरकार गन्ने का दाम 450 रुपए प्रति क्विंटल करे और बकाया पेमेंट को जल्द रिलीज करे। उन्होंने कहा कि पिछली बार हमने जिले की शुगर मिल पर धरना दिया था तो सरकार ने महज 10 रुपये ही गन्ने के दाम बढ़ाए थे लेकिन इस बार हम 450 रुपए प्रति क्विंटल से कम मानने को तैयार नहीं है। उन्होंने अपील की है कि जल्द से जल्द शुगर मिल में गन्ने की पिरोई शुरू की जाए ताकि किसानों को नुकसान ना हो।