यमुनानगर के संधाला गांव के युवक की मौत को लेकर परिजन दो दिन से सिविल अस्पताल शवगृह के बाहर धरना देने का मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की जा रही है। 23 वर्षीय मृतक का नाम गौरव है और उसके पिता का नाम जोगिंद्र सिंह है।
गौरव के भाई विक्रम और पाल समाज अध्यक्ष नरसिंह पाल ने बातचीत करते हुए बताया कि दो दिन पहले गौरव की मौत हो गई। मृतक का शव खनन क्षेत्र के घाट संख्या 13 से बरामद किया गया है, उसके शरीर पर चोट के निशान हैं। खनन ठेकेदारों और घाट मालिकों ने जानबूझ कर उसकी बेरहमी से हत्या की है। थाना जठलाना प्रभारी संदीप कुमार और रादौर डीएसपी गुरमेल सिंह परिवार को केवल झूठे आश्वासन दे रहे हैं। उन्होंने घाट के मालिकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। मृतक के परिजनों ने थाना प्रभारी और डीएसपी रादौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
समर्थन में आए मेयर, अब तक कुछ नहीं हुआ
देर रात रादौर विधायक विशाल लाल सैनी भी पीड़ित परिवार को अपना समर्थन देने पहुंचे और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। सोमवार सुबह से ही मृतक के परिजन न्याय की मांग को लेकर यमुनानगर में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। मेयर मदन चौहान भी पीड़ित परिवार को समर्थन देने पहुंचे, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ।
परिजनों ने ठानी मामले में हत्या की धारा जुड़ने तक नहीं लेंगे शव
पीड़ित परिवार वालों का कहना है कि जब तक इस मामले में हत्या की धारा नहीं जोड़ी जाती। वे गौरव का शव मोर्चरी हाउस से नहीं लेंगे न ही वे उसका अंतिम संस्कार करेंगे। उनका कहना है कि जब तक पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करेगी, ये विरोध प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा।
विरोध देख मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध को देखते हुए डीएसपी हेड क्वार्टर कमलजीत सिंह, यमुनानगर सिटी थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह, सदर यमुनानगर थाना प्रभारी जोगिंदर सिंह महिला थाना प्रभारी और भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे