यमुनानगर जिले के रादौर हल्के में हुई कांग्रेस की जन आक्रोश रैली पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जन आक्रोश जनता में नहीं, बल्कि कांग्रेस के भीतर है। कंवरपाल गुर्जर ने इसके अलावा कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।
राठौर में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली को लेकर हमलावर हो गई है। इस कड़ी में सबसे पहले नाम जुड़ा है। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री और जगाधरी से विधायक कंवरपाल गुर्जर का। कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जन आक्रोश जनता में नहीं, बल्कि कांग्रेस के बीच में है। कांग्रेस जनता से वादे तो बड़े-बड़े करती है, लेकिन पूरे नहीं करती। पहले कांग्रेस ने एक डिप्टी सीएम बना कर देख लिया है। अब चार-चार डिप्टी सीएम की बात कह रही है। जरूरत 4 डिप्टी सीएम बनाने की नहीं, बल्कि निष्पक्षता से काम करने की है। बीजेपी के काम बड़ी निष्पक्षता से कर रही है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ 700 बुढ़ापा पेंशन छोड़कर गई थी, हमने 3100 जो वादा किया था, उसे पूरा किया है। हमारे पास एक साल और बाकी है, हम बुढ़ापा पेंशन और बढ़ाएंगे।
पोर्टल में कमी, सुधार किया जाना चाहिए
कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के उस बयान पर भी पलटवार किया है। जिसमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि हम पोर्टल को बंद नहीं करेंगे। इसके जवाब में कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हम तो पहले से ही कह रहे हैं, अगर पोर्टल में कोई कमी है, तो उसमें सुधार किया जाना चाहिए। कांग्रेस पहले कहती थी कि पोर्टल को बंद किया जाएगा। क्या कांग्रेस भारत को पाकिस्तान और अफगानिस्तान की तरफ लेकर जाना चाहती है। 9 साल में सीएम विंडो के जरिए 9 लाख शिकायतों का समाधान किया है। इस तरह के सिस्टम का फायदा उठाना चाहिए।
कांग्रेस सिर्फ 1100 करोड़ रूपए किसानों के खाते में डाल पाई थी
करपाल गुर्जर ने किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में किसानों को 2 के चेक मिलते थे। कांग्रेस सिर्फ 1100 करोड रुपए ही किसानों के खाते में डाल पाई थी, लेकिन हमने 9 साल के भीतर ही 11000 करोड रुपए किसानों के खाते में दिए हैं। केंद्र सरकार की तरफ से भी किसानों को हर साल 6000 किसान समृद्धि योजना के तहत मिल रहे हैं।